सुधांशु मिश्र, हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने उस पुरानी कहावत को चरितार्थ कर दिया कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई।' दरअसल, एक अधेड़ उफनाती गर्रा नदी में कूद गया और गोता खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली क्षेत्र में नदी किनारे पर उसे ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर नेवादा गांव निवासी मेहंदी हसन का मंगलवार दोपहर घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वह घर से बाहर निकल आया। गुस्से में घर से निकला मेंहदी हसन कुछ देर बाद पिपरिया पुल पर पहुंचा और बाढ़ के पानी से उफनाती गर्रा नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह डूबने लगा और गोते खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली थाना क्षेत्र के गनुआपुर गांव के पास नदी के किनारे झाड़ियों में अटक गया। कुछ ग्रामीण उधर से गुजरे तो उन्हें ग्रामीणों की नजर जब मेहंदी हसन पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और फिर पेट से पानी बाहर निकाला, जिससे उसे होश आ गया। ग्रामीणों ने फिर पुलिस को सूचना दी।
दो थानों की पुलिस पहुंची
पचदेवरा में मेहंदी हसन के परिजनों उसके नदी में कूदने के बाद पचदेवरा थाना पुलिस को सूचना दी थी। वहीं, वह मिला पाली क्षेत्र में इसलिए दोनों थानों की पुलिस गनुआपुर गांव पहुंची। पुलिस ने पूछताछ करके मेहंदी हसन को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इससे पहले पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मेहंदी हसन को काफी देर समझाया, जिसके बाद उसने वादा किया कि वह अब दोबारा कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा। फिलहाल मौत से लड़कर जिंदा बचे मेहंदी हसन की जमकर चर्चा हो रही है। बुजुर्गों का कहना है कि इतनी दूर उफनाई नदी में बहते हुए सकुशल बच निकलना वाकई आश्चर्यजनक है।
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर नेवादा गांव निवासी मेहंदी हसन का मंगलवार दोपहर घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वह घर से बाहर निकल आया। गुस्से में घर से निकला मेंहदी हसन कुछ देर बाद पिपरिया पुल पर पहुंचा और बाढ़ के पानी से उफनाती गर्रा नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह डूबने लगा और गोते खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली थाना क्षेत्र के गनुआपुर गांव के पास नदी के किनारे झाड़ियों में अटक गया। कुछ ग्रामीण उधर से गुजरे तो उन्हें ग्रामीणों की नजर जब मेहंदी हसन पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और फिर पेट से पानी बाहर निकाला, जिससे उसे होश आ गया। ग्रामीणों ने फिर पुलिस को सूचना दी।
दो थानों की पुलिस पहुंची
पचदेवरा में मेहंदी हसन के परिजनों उसके नदी में कूदने के बाद पचदेवरा थाना पुलिस को सूचना दी थी। वहीं, वह मिला पाली क्षेत्र में इसलिए दोनों थानों की पुलिस गनुआपुर गांव पहुंची। पुलिस ने पूछताछ करके मेहंदी हसन को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इससे पहले पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मेहंदी हसन को काफी देर समझाया, जिसके बाद उसने वादा किया कि वह अब दोबारा कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा। फिलहाल मौत से लड़कर जिंदा बचे मेहंदी हसन की जमकर चर्चा हो रही है। बुजुर्गों का कहना है कि इतनी दूर उफनाई नदी में बहते हुए सकुशल बच निकलना वाकई आश्चर्यजनक है।
You may also like
आईआईटी मंडी में आत्महत्या रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कोटखाई की 95 प्रतिशत सड़कें बहाल, राहत कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : रोहित ठाकुर
राजकीय स्कूल खकरियाना में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर आयोजित
सराज व बालीचौकी से सवा पांच लाख से अधिक सेब पेटियां मंडियों में पहुंची
पंतनगर कृषि विवि गोविंद बल्लभ पंत की दूरदृष्टि का परिणाम है: गणेश जोशी