अगली ख़बर
Newszop

'कोबरा' अंदर और पूरा घर बाहर, दो घंटे मशक्कत और उखाड़ना पड़ा पूरे घर का 'खप्पर', ऐसे पकड़ में आया उत्पाती सांप

Send Push
सागर: मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों कोबरा नागों का आतंक है। शहर व आसपास के इलाके में कच्चे-पक्के घर व दुकानों में काफी सांप निकल रहे हैं। बड़ा करीला इलाके के एक घर में परिजन को छप्पर की बल्ली के साथ सांप लिपटा दिखा था, जिसे रेस्क्यू करने के लिए दो घंटे की मशक्कत और पूरा छप्पर हटाने के बाद उसे पकड़ा जा सका।


स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।



सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया

रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें