सागर: मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों कोबरा नागों का आतंक है। शहर व आसपास के इलाके में कच्चे-पक्के घर व दुकानों में काफी सांप निकल रहे हैं। बड़ा करीला इलाके के एक घर में परिजन को छप्पर की बल्ली के साथ सांप लिपटा दिखा था, जिसे रेस्क्यू करने के लिए दो घंटे की मशक्कत और पूरा छप्पर हटाने के बाद उसे पकड़ा जा सका।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
You may also like

एलआईसी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपए रहा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, मेग लैनिंग को किया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल अहमदाबाद में... पाकिस्तान पहुंचा तो हो जाएगा बड़ा खेल, इन 5 शहरों को मिलेगी जिम्मेदारी

Utpanna Ekadashi Pujan Muhurat : उत्पन्ना एकादशी कब मनाएं , जानें इस खास दिन का महत्व और सही पूजा मुहूर्त

भाजपा और आरएसएस इतिहास को नहीं पढ़ना चाहती : प्रियांक खड़गे




