लखनऊ: लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव के अंतिम दिन 7 जुलाई 2025 को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शनी में रखे आमों की लूट शुरू हो गई। महोत्सव समाप्ति से कुछ देर पहले जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी और लोग प्रदर्शनी में रखे आमों को ही उठाकर ले जाने लगे, जिससे माहौल बेकाबू हो गया, प्रदर्शनी के आम केवल प्रदर्शन के लिए थे, जबकि उनकी बिक्री बाहर अलग स्टॉल्स पर की जा रही थी।
दरअसल, प्रदर्शनी में रखे गए आम केवल प्रदर्शन के लिए थे, जबकि उनकी बिक्री बाहर अलग स्टॉल्स पर की जा रही थी। लेकिन अंतिम दिन के अंतिम समय में जबड़दस्त भीड़ उमड़ पड़ी और लोग प्रदर्शनी में रखे आमों को ही उठाकर ले जाने लगे। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया और आमों की लूट शुरू हो गई।
आम महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जो देशभर की विभिन्न किस्मों के आम देखने और खरीदने आए थे। लेकिन आयोजन के आखिरी पलों में प्रशासन की ढिलाई और भीड़ के नियंत्रण में कमी के चलते स्थिति हाथ से निकल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूट के समय वहां कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आया, जिससे लोग बेहिचक आम उठाकर ले जाते रहे। कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग बैग और थैलियों में आम भरते दिख रहे हैं।
3 जुलाई से 6 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में चले इस महोत्सव में रटौल आम को प्रथम स्थान मिला, साथ ही दूसरा और तीसरा स्थान भी इसी आम ने हासिल किया। समापन समारोह में प्रदेश के उद्यान मंत्री ने रटौल आम उत्पादकों को सम्मानित कियां और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
दरअसल, प्रदर्शनी में रखे गए आम केवल प्रदर्शन के लिए थे, जबकि उनकी बिक्री बाहर अलग स्टॉल्स पर की जा रही थी। लेकिन अंतिम दिन के अंतिम समय में जबड़दस्त भीड़ उमड़ पड़ी और लोग प्रदर्शनी में रखे आमों को ही उठाकर ले जाने लगे। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया और आमों की लूट शुरू हो गई।
आम महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जो देशभर की विभिन्न किस्मों के आम देखने और खरीदने आए थे। लेकिन आयोजन के आखिरी पलों में प्रशासन की ढिलाई और भीड़ के नियंत्रण में कमी के चलते स्थिति हाथ से निकल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूट के समय वहां कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आया, जिससे लोग बेहिचक आम उठाकर ले जाते रहे। कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग बैग और थैलियों में आम भरते दिख रहे हैं।
3 जुलाई से 6 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में चले इस महोत्सव में रटौल आम को प्रथम स्थान मिला, साथ ही दूसरा और तीसरा स्थान भी इसी आम ने हासिल किया। समापन समारोह में प्रदेश के उद्यान मंत्री ने रटौल आम उत्पादकों को सम्मानित कियां और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
You may also like
वन्यजीवों के लिए जानलेवा साबित हो रही सड़कें, सिरोही में मादा पैंथर की तेज रफ्तार वाहन के नीचे कुचलकर मौत
Nirahua Challenge To Raj And Uddhav Thackerey: मराठी बनाम हिंदी मुद्दे पर भोजपुरी सिंगर निरहुआ भी कूदे, राज और उद्धव ठाकरे को दी चुनौती तो एमएनएस नेता ने कहा- तमाचे मारेंगे
Dalai Lama: उत्तराधिकारी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दलाई लामा ने कहा अभी 30 से 40 साल रहूंगा जिंदा, मिला हैं मुझे आशीर्वाद
दिल्ली में झमाझम बारिश: इंडिगो ने उड़ानें रोकीं, ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान HC में ड्राइवर और Chauffeur पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज