Next Story
Newszop

कोई पार्किंग की झूठी पर्ची काट कर न बना जाए बेवकूफ! जानें वैलि़ड पार्किंग चेक करने का आसान ऑनलाइन तरीका

Send Push
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने कहीं अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग की पर्ची कटवाई हो और बाद में आपको पता चला हो कि न तो वह पार्किंग वैलिड थी और न ही उसकी पार्किंग के नाम पर काटी गई पर्ची। ऐसे में आखिर आप कैसे पता कर सकते हैं कि आप अपनी गाड़ी एक वैलिड पार्किंग में खड़ी कर रहे हैं या नहीं? दरअसल इसके भी कुछ ऑनलाइन तरीके हैं, जिनकी मदद से आप कहीं पर एक वैलिड पार्किंग का पता लगा सकते हैं। चलिए देर न करते हुए उन कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं ताकि कोई भी आपकी झूठी पार्किंग की पर्ची काट कर बेवकूफ न बना पाए।
Park Plus जैसे ऐप्स पर चेक करें image

ऐप स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मिल जाएंगे जो पार्किंग की वैलिड जगहों के बारे में जानकारी देते हैं। ऐसी ऐप्स में से Park Plus भी एक है। यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर आस-पास की वैलिड पार्किग की जानकारी देती है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी पार्किंग के पास हैं, जिसके वैलिड होने की आपको पुख्ता जानकारी नहीं है, तो इस ऐप की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि पार्किंग वैलिड है या नहीं। इस ऐप में आपको पार्किंग टिकट का प्राइज भी मिल जाता है।


Google Maps पर चेक करें image

Google Maps पर आप अपनी लोकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आस-पास कोई पार्किंग है या नहीं। जहां आप से पार्किंग की पर्ची कटवाने के लिए कहा जा रहा हो, अगर वह जगह एक वैलिड पार्किंग होगी तो Google Maps पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध होगी। ऐसे में आप Google Maps के जरिए आसानी से किसी पार्किंग की जानकारी चेक कर सकते हैं।


नगर निगक की साइट पर देखें image

हर बड़े शहर का अपना नगर निगम होता है, जैसे दिल्ली में MCD, मुंबई में BMC, बेंगलुरु में BBMP आदि। इनकी वेबसाइट्स पर "Public Parking Zones" की लिस्ट उपलब्ध होती है। आप इनमें इलाके का नाम डालकर देख सकते हैं कि वह पार्किंग स्पॉट वैलिड है या नहीं। सरकारी वेबसाइट्स से मिली जानकारी सबसे अधिक प्रमाणिक होती है, क्योंकि इन पर केवल अधिकृत पार्किंग ही दिखती हैं। वहां से आपको पार्किंग फीस और समय की भी जानकारी मिल जाती है।


पर्ची पर गौर करें image

आपको पार्किंग के बदले मिली पर्ची पर किसी QR कोड या नगर निगम की वेबसाइट का जिक्र है, तो वह वैलिड हो सकती है। अगर पर्ची पर QR कोड है, तो उसे स्कैन करके चेक करें। यह आपको किसी सरकारी वेबसाइट पर ले जाता है, तो पार्किंग वैलिड होगी। वहीं वह QR किसी निजी व्यक्ति का नंबर या जानकारी दिखाता है, तो संभावना है कि पार्किंग वैलिड नहीं है। इसके अलावा अगर आपको मिली पार्किंग की पर्ची पर पार्किंग के समय, फीस आदि की जानकारी नहीं है, तो भी हो सकता है कि वह पार्किंग वैलिड न हो। इसके अलावा अगर कोई पार्किंग की पर्ची के अलावा कोई अन्य चीज दे जैसे कि टोकन आदि तो वह पार्किंग साफ तौर पर अवैध ही होती है।

Loving Newspoint? Download the app now