नई दिल्ली: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। इस बीच पूर्व विधायक और मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में हुई है। चुनाव के बीच हुए इस हत्याकांड पर विपक्ष हमलावर है।
पटना में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है और बेल हो गई। बिहार में नीतीश सरकार के जंगलराज की बात खुलकर सामने आ गई है। चुनाव के बीच नेताओं पर गोलीबारी हो रही है और नेता करा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में रोड शो है, इसके यह कार्रवाई की गई है।
बीजेपी-एनडीए को करना चाहिए आत्मचिंतन: RJD
वहीं आरजेडी नेता संजय यादव ने भी सत्ता पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूरा देश जानता है। कल आरा में एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई और रोहतास में कई राउंड फायरिंग की गई। बिहार में हो रहे अपराध के बीच (एनडीए) जंगलराज पर व्याख्यान दे रहे हैं। बीजेपी-एनडीए को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए।
संजय यादव ने बताया कि एक साल से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हर हफ्ते क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं और बिहार सरकार ने भी माना है कि बिहार में हर हफ्ते हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले एनडीए शासित यूपी नंबर वन वहीं बिहार दूसरे नंबर पर है।
अनंत सिंह की रात के अंधेरे में क्यों हुई गिरफ्तारी?
वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, 'लोगों ने मोकामा की घटना देखी, हमने 60 गाड़ियों का काफिला भी देखा कि किस तरह उन्होंने मोकामा के बाजार में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। अनंत सिंह को किसी प्रकार की शर्मिंदगी न हो, इसलिए रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया। ये बाहुबली हैं, सरकार बचाने वाले हैं इसलिए इनके साथ सरकार ढील दे रही है।
उन्होंने आगे कहा, ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई बिहार सरकार ने नहीं की है। चुनाव आयोग जो काम करते आया है उसपर उन्हें थोड़ी सी शर्म आई है इसलिए ये कार्रवाई कराई गई है। यह कार्रवाई विपक्ष, खासकर बिहार की जनता के दबाव में की गई है।'
गिरफ्तारी में क्यों हुई देरी?
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? जब सरकार और प्रशासन की फजीहत हो रही थी, तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे थे, ऐसे में सरकार ने खुद को फजीहत से बचाने के लिए खानापूर्ति के तौर पर ये गिरफ्तारी की है। ये गुंडागर्दी है.. इसमें इतनी देरी क्यों हुई, इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। ये सिर्फ दबाव में किया गया, जो सवाल उठ रहे थे, सरकार की जो फजीहत हो रही थी उसके लिए ये खानापूर्ति की गई।
दुलार चंद यादव हत्याकांड में शनिवार देर रात अनंत सिंह को राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराएं लगाई हैं। पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह के अलावा दो अन्य व्यक्तियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है, जो घटना के समय मौजूद थे। तीनों को लेकर पटना पुलिस निकल चुकी है और जल्द ही उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
पटना में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है और बेल हो गई। बिहार में नीतीश सरकार के जंगलराज की बात खुलकर सामने आ गई है। चुनाव के बीच नेताओं पर गोलीबारी हो रही है और नेता करा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में रोड शो है, इसके यह कार्रवाई की गई है।
बीजेपी-एनडीए को करना चाहिए आत्मचिंतन: RJD
वहीं आरजेडी नेता संजय यादव ने भी सत्ता पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूरा देश जानता है। कल आरा में एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई और रोहतास में कई राउंड फायरिंग की गई। बिहार में हो रहे अपराध के बीच (एनडीए) जंगलराज पर व्याख्यान दे रहे हैं। बीजेपी-एनडीए को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए।
#WATCH | Patna | On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, Congress leader Pawan Khera says, "It is not that the arrest has happened today, arrests have happened earlier too, bails were also granted, but those who were talking about… pic.twitter.com/tLLNA75HJ6
— ANI (@ANI) November 2, 2025
संजय यादव ने बताया कि एक साल से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हर हफ्ते क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं और बिहार सरकार ने भी माना है कि बिहार में हर हफ्ते हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले एनडीए शासित यूपी नंबर वन वहीं बिहार दूसरे नंबर पर है।
अनंत सिंह की रात के अंधेरे में क्यों हुई गिरफ्तारी?
वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, 'लोगों ने मोकामा की घटना देखी, हमने 60 गाड़ियों का काफिला भी देखा कि किस तरह उन्होंने मोकामा के बाजार में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। अनंत सिंह को किसी प्रकार की शर्मिंदगी न हो, इसलिए रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया। ये बाहुबली हैं, सरकार बचाने वाले हैं इसलिए इनके साथ सरकार ढील दे रही है।
#WATCH | Patna, Bihar: On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, RJD leader Sanjay Yadav says, "The entire country knows about the law and order situation in Bihar. A father and son were murdered yesterday in Ara, and several rounds… pic.twitter.com/rT0JDR6f9u
— ANI (@ANI) November 2, 2025
उन्होंने आगे कहा, ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई बिहार सरकार ने नहीं की है। चुनाव आयोग जो काम करते आया है उसपर उन्हें थोड़ी सी शर्म आई है इसलिए ये कार्रवाई कराई गई है। यह कार्रवाई विपक्ष, खासकर बिहार की जनता के दबाव में की गई है।'
गिरफ्तारी में क्यों हुई देरी?
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? जब सरकार और प्रशासन की फजीहत हो रही थी, तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे थे, ऐसे में सरकार ने खुद को फजीहत से बचाने के लिए खानापूर्ति के तौर पर ये गिरफ्तारी की है। ये गुंडागर्दी है.. इसमें इतनी देरी क्यों हुई, इस देरी पर सवाल उठ रहे हैं। ये सिर्फ दबाव में किया गया, जो सवाल उठ रहे थे, सरकार की जो फजीहत हो रही थी उसके लिए ये खानापूर्ति की गई।
दुलार चंद यादव हत्याकांड में शनिवार देर रात अनंत सिंह को राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम की गंभीर धाराएं लगाई हैं। पटना पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह के अलावा दो अन्य व्यक्तियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है, जो घटना के समय मौजूद थे। तीनों को लेकर पटना पुलिस निकल चुकी है और जल्द ही उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत




