दुबई: एशिया कप 2025 के डू और डाई मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना यूएई से हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर सिर्फ 146 रन लगाए। जवाब में जब यूएई की टीम बैटिंग करने आई तो पाकिस्तान ने काफी हद तक उनके ऊपर शिकंजा कसे रखा। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। इसी बीच मैदान में अंपायरिंग कर रहे रुचिरा पल्लियागुरुगे के साथ एक अनहोनी हो गई।
अंपायर को ही मार दी गेंदएशिया कप ग्रुप-ए के मुकाबले में बुधवार को एक अनहोनी घटना देखने को मिली जब ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे पाकिस्तान के एक थ्रो से कान पर चोटिल हो गए। घटना छठे ओवर में हुई, जब यूएई लक्ष्य का पीछा कर रहा था। गेंदबाज की ओर लौटाई गई थ्रो सीधे श्रीलंकाई अंपायर के बाएं कान पर लगी।
अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदानपीठ घुमाए खड़े पल्लियागुरुगे चोट लगते ही कुछ पल के लिए असहज नजर आए। पाकिस्तान के फील्डर्स तुरंत उनके पास पहुंचे और टीम फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। थोड़ी देर बाद रिज़र्व अंपायर ने उनकी जगह मैदान संभाला और खेल को दोबारा शुरू किया गया।
यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज फेलयूएई ने जुनैद सिद्दिकी के चार और सिमरनजीत सिंह के तीन विकेट की बदौलत बुधवार को यहां एशिया कप ग्रुप ए के ‘करो या मरो’ मैच में पाकिस्तान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए फखर जमां (50 रन) ने अर्धशतक बनाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 29 रन और कप्तान सलमान आगा ने 20 रन बनाए। यूएई के लिए सिद्दिकी ने 18 रन देकर चार विकेट और सिमरनजीत ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके।
अंपायर को ही मार दी गेंदएशिया कप ग्रुप-ए के मुकाबले में बुधवार को एक अनहोनी घटना देखने को मिली जब ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे पाकिस्तान के एक थ्रो से कान पर चोटिल हो गए। घटना छठे ओवर में हुई, जब यूएई लक्ष्य का पीछा कर रहा था। गेंदबाज की ओर लौटाई गई थ्रो सीधे श्रीलंकाई अंपायर के बाएं कान पर लगी।
A Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said “What a throw bull’s eye.”
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 17, 2025
This is the mentality of every Pakistani. Disgusting.https://t.co/Ud3Knt4oii
अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदानपीठ घुमाए खड़े पल्लियागुरुगे चोट लगते ही कुछ पल के लिए असहज नजर आए। पाकिस्तान के फील्डर्स तुरंत उनके पास पहुंचे और टीम फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। थोड़ी देर बाद रिज़र्व अंपायर ने उनकी जगह मैदान संभाला और खेल को दोबारा शुरू किया गया।
यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज फेलयूएई ने जुनैद सिद्दिकी के चार और सिमरनजीत सिंह के तीन विकेट की बदौलत बुधवार को यहां एशिया कप ग्रुप ए के ‘करो या मरो’ मैच में पाकिस्तान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए फखर जमां (50 रन) ने अर्धशतक बनाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 29 रन और कप्तान सलमान आगा ने 20 रन बनाए। यूएई के लिए सिद्दिकी ने 18 रन देकर चार विकेट और सिमरनजीत ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके।
You may also like
Box Office Collection: पहले दिन इतने करोड़ रुपए कमा सकती है फिल्म जॉली एलएलबी 3
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव
YouTube पर आया पैसा कमाने का नया फीचर, जानिए पूरा प्रोसेस
मिजोरम में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 102 करोड़ की ड्रग्स बरामद
अमेरिकी न्याय विभाग की कोर्ट से अपील, लिसा कुक को बर्खास्त करने की इजाजत दी जाए