नई दिल्लीः चांदनी चौक के बनखंडी मंदिर के पास शख्स को घेरकर 100 ग्राम से ज्यादा सोने की जूलरी चोरी करने वालों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने आठ दिन बाद सारी जूलरी भी ज्यों की त्यों बरामद कर ली। ऐसा इसलिए हो सका क्योंकि आरोपियों के बीच जूलरी बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। आरोपी साहिल (21) और अनिकेत (24) के पास से 102 ग्राम सोने की आठ चूड़ियां, एक हार, एक जोड़ी झुमके, दो पेंडेंट और एक अंगूठी बरामद की गई है।
दुकान से पार्किंग के बीच हुआ खेल?डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया, 15 अक्टूबर को अशोक नगर, शाहदरा में रहने वाले पीतांबर सिंह की शिकायत पर कोतवाली ने चोरी की ई-एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बताया गया था कि वह कूचा महाजनी, चांदनी चौक से जूलरी खरीदकर दंगल मैदान की पार्किंग में गए और अपनी बाइक से घर पहुंचे। घर पहुंचने पर अपना बैग चेक किया तो होश उड़ गए। उसमें रखा जूलरी वाला बॉक्स गायब था। बैग की चेन पहले से खुली थी। मामले की जांच में एक टीम को लगाया गया। इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें पाया गया कि दो लोगों ने बनखंडी मंदिर के पास पीड़ित को घेर लिया था। भीड़ में उसका ध्यान भटकाकर बैग से जूलरी वाला बॉक्स चोरी कर लिया और अपने दूसरे साथी को दे दिया। पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को आरोपी की फोटो दिखाई, जिससे उसकी पहचान दिलशाद गार्डन निवासी साहिल के रूप में हुई।
चोरी की सारी जूलरी घर से बरामद20 अक्टूबर को टीम को सूचना मिली कि साहिल दिलशाद गार्डन की दीपक कॉलोनी में है। टीम ने ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि चोरी की गई जूलरी उसके साथी अनिकेत के पास है। इसके बाद टीम ने नवीन शाहदरा में रेड कर अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से चोरी हुई सारी जूलरी भी बरामद हो गई। दोनों ने पूछताछ में चोरी करने की बात कबूल की है। साथ ही बताया कि जूलरी के बंटवारे को लेकर दोनों झगड़ा चल रहा था। इस कारण अब तक जूलरी ज्यों की त्यों रखी हुई थी।
दुकान से पार्किंग के बीच हुआ खेल?डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया, 15 अक्टूबर को अशोक नगर, शाहदरा में रहने वाले पीतांबर सिंह की शिकायत पर कोतवाली ने चोरी की ई-एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बताया गया था कि वह कूचा महाजनी, चांदनी चौक से जूलरी खरीदकर दंगल मैदान की पार्किंग में गए और अपनी बाइक से घर पहुंचे। घर पहुंचने पर अपना बैग चेक किया तो होश उड़ गए। उसमें रखा जूलरी वाला बॉक्स गायब था। बैग की चेन पहले से खुली थी। मामले की जांच में एक टीम को लगाया गया। इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें पाया गया कि दो लोगों ने बनखंडी मंदिर के पास पीड़ित को घेर लिया था। भीड़ में उसका ध्यान भटकाकर बैग से जूलरी वाला बॉक्स चोरी कर लिया और अपने दूसरे साथी को दे दिया। पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को आरोपी की फोटो दिखाई, जिससे उसकी पहचान दिलशाद गार्डन निवासी साहिल के रूप में हुई।
चोरी की सारी जूलरी घर से बरामद20 अक्टूबर को टीम को सूचना मिली कि साहिल दिलशाद गार्डन की दीपक कॉलोनी में है। टीम ने ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि चोरी की गई जूलरी उसके साथी अनिकेत के पास है। इसके बाद टीम ने नवीन शाहदरा में रेड कर अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से चोरी हुई सारी जूलरी भी बरामद हो गई। दोनों ने पूछताछ में चोरी करने की बात कबूल की है। साथ ही बताया कि जूलरी के बंटवारे को लेकर दोनों झगड़ा चल रहा था। इस कारण अब तक जूलरी ज्यों की त्यों रखी हुई थी।
You may also like

50 पार करने के बाद शारीरिक संबंध से मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ

भिंडी के साथ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

दिमाग को बनायें कंप्यूटर से भी तेज़. ब्रेन पावर बढ़ाने का आयुर्वेदिक रहस्य. हर उम्र में दिमाग को तेज रखने की संपूर्ण गाइड!

छाती में जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

सात ऐसे पीले फ्रूट्स जो आपके कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल की बंद नसों को खोल सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए जरूर खाएं ये फल




