नई दिल्ली: अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को सलमान अली आगा की जगह पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पाकिस्तान की तरफ से अब तक 70 एकदिवसीय और 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके शादाब ने इस साल के शुरू में लंदन में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी इसके बाद वह खेल से बाहर हैं। शादाब हालांकि अब फिट हैं और वह अगले महीने वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह सलमान की जगह राष्ट्रीय टी20 कप्तान बन सकते हैं। सर्जरी से पहले वह इस प्रारूप में उप-कप्तान थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि शादाब 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे, क्योंकि उनका रिहैब अच्छा चल रहा है। अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पाकिस्तान सलमान की अगुवाई में एशिया कप में खेला था जहां उसे फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
सलमान आगा को मिलेगी भारत से हारने की सजा?
सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए यूएई आई थी। हालांकि, भारतीय टीम उनके लिए काल बन गई। जितनी बार पाकिस्तान का एशिया कप में भारत से सामना हुआ। उतनी बार उनको मुंह की खानी पड़ी। दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए। तीनों में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को जलील किया।
एशिया कप पाकिस्तान सिर्फ भारत की वजह से ही हारा। ऐसे में सलमान आगा को भारत से हारने की सजह मिल सकती है। बता दें कि सलमान आगा इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
(भाषा के इनपुट के साथ)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि शादाब 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे, क्योंकि उनका रिहैब अच्छा चल रहा है। अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पाकिस्तान सलमान की अगुवाई में एशिया कप में खेला था जहां उसे फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
सलमान आगा को मिलेगी भारत से हारने की सजा?
सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए यूएई आई थी। हालांकि, भारतीय टीम उनके लिए काल बन गई। जितनी बार पाकिस्तान का एशिया कप में भारत से सामना हुआ। उतनी बार उनको मुंह की खानी पड़ी। दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए। तीनों में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को जलील किया।
एशिया कप पाकिस्तान सिर्फ भारत की वजह से ही हारा। ऐसे में सलमान आगा को भारत से हारने की सजह मिल सकती है। बता दें कि सलमान आगा इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच कर दिए स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स
पुलिस ने जागरूकता अभियान में दी कई जानकारी
क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम में की पूजा-अर्चना
ट्रांसजेंडर शिक्षिका को सुप्रीम कोर्ट से मिला न्याय, दो स्कूलों से बर्खास्तगी पर मिलेगा मुआवजा