मुंबई : मुंबई के ठाणे में ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच चालान को लेकर हुए विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चलाने को लेकर रोका और उसका चालान काट दिया दिया। लेकिन थोड़ी ही देर में युवक ने ट्रैफिक पुलिस के ही गाड़ी की गलती पकड़ ली और उनसे जुर्माना भरवा दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
युवक की गाड़ी का चालान काटने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक दूसरी गाड़ी से ट्रैफिक ऑफिस वापस जाने लगे। युवक ने देखा कि पुलिसकर्मी जिस एक्टिवा गाड़ी से जा रहे हैं, उसमें नंबर प्लेट सही से नहीं दिख रही है। युवक ने पुलिसकर्मियों का पीछा करते हुए उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
एक्टिवा गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के दोस्त की
युवक ने वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मियों को रोका और उनसे पूछा कि आपकी गाड़ी का नंबर कहां है। युवक ने पूछा कि जब नियम तोड़ने की वजह से हमारा चालान काट रहे तो खुद नियम क्यों तोड़ रहे। जिसके बाद वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि यह गाड़ी कार्रवाई के लिए ट्रैफिक ऑफिस जा रही है। लेकिन मामला बढ़ने के बाद जांच में खुलासा हुआ कि एक्टिवा गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के एक दोस्त की थी, जिस पर गलत तरीके से पुलिस का लोगो भी लगा रखा था।
ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने लिया ऐक्शन
ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पंकज शिरसाट ने एक्टिवा गाड़ी पर ऐक्शन लिया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में अभी तक ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
You may also like

जम्मू-कश्मीर : गुरु नानक जयंती पर विशेष तैयारी, एडीसी ने सुरक्षा-स्वच्छता पर दिया जोर

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

बिहार में एसआईआर की देन पारदर्शी मतदाता सूची में हो रहा चुनाव: जयवीर सिंह

छठ पूजा 2025: सितारों ने मनाया महापर्व, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी




