फोन यूज करने की आदत लोगों को भारी पड़ रही है, कुछ के लिए तो फोन एक एडिक्शन की तरह हो गया है। वे रात को सोते हैं, तब भी बीच-बीच में उठकर फोन स्क्रॉल करने लगते हैं। अब IKEA नाम की एक कंपनी ने इस समस्या को हल करने के लिए एक छोटा सा NFC बिस्तर बनाया है, जो आपके फोन के लिए है। यह बिस्तर आपके फोन के लिए है, जिस पर वह रेस्ट करेगा। इसके अलावा। आपकी नींद को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। IKEA ने इस बिस्तर के साथ एक चैलेंज भी शुरू किया है। चलिए, उसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।
किस काम का है ये छोटा बेड?टॉम्सगाइड की रिपोर्ट बताती है कि IKEA ने इस महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 'फोन स्लीप कलेक्शन' लॉन्च किया है। यह एक छोटा सा बिस्तर है, जो दिखने में IKEA के असली बिस्तरों जैसा है। लेकिन यह आपके स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस बिस्तर में NFC तकनीक है, जो IKEA के ऐप के साथ मिलकर काम करती है। यह तकनीक ट्रैक करती है कि आप रात में कितनी देर फोन नहीं छूते। इसका मकसद है कि लोग सोने से पहले फोन कम इस्तेमाल करें।
कहां मिलेगा ये बिस्तर, इसकी कीमत कितनी?अभी यह छोटा बिस्तर सिर्फ UAE के IKEA स्टोर्स में उपलब्ध है। इसे पाने के लिए आपको IKEA के स्टोर में 750 दिरहम (लगभग 17,000 रुपये) या उससे ज्यादा खर्च करने होंगे। साथ ही, आपको IKEA के 'कम्प्लीट स्लीप कलेक्शन' से कोई एक चीज खरीदनी होगी। यह ऑफर ऑनलाइन नहीं है, सिर्फ स्टोर में खरीदारी करने पर मिलता है।
IKEA का बिस्तर चैलेंजIKEA ने इस बिस्तर के साथ एक चैलेंज भी शुरू किया है। इस चैलेंज में आपको लगातार सात रातों तक सात घंटे बिना फोन स्क्रॉल किए सोना है। अगर आप यह चैलेंज पूरा करते हैं, तो आपको IKEA की तरफ से वाउचर मिल सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले IKEA UAE का ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आपके पास iPhone है, तो मोशन और फिटनेस ट्रैकिंग चालू करें। फोन को छोटे बिस्तर पर रखें और ऐप की नोटिफिकेशन पर टैप करें। ऐप अपने आप ट्रैक करेगा कि आप कितनी देर फोन नहीं इस्तेमाल करते। इसमें कोई टाइमर नहीं दिखता।
किस काम का है ये छोटा बेड?टॉम्सगाइड की रिपोर्ट बताती है कि IKEA ने इस महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 'फोन स्लीप कलेक्शन' लॉन्च किया है। यह एक छोटा सा बिस्तर है, जो दिखने में IKEA के असली बिस्तरों जैसा है। लेकिन यह आपके स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस बिस्तर में NFC तकनीक है, जो IKEA के ऐप के साथ मिलकर काम करती है। यह तकनीक ट्रैक करती है कि आप रात में कितनी देर फोन नहीं छूते। इसका मकसद है कि लोग सोने से पहले फोन कम इस्तेमाल करें।
कहां मिलेगा ये बिस्तर, इसकी कीमत कितनी?अभी यह छोटा बिस्तर सिर्फ UAE के IKEA स्टोर्स में उपलब्ध है। इसे पाने के लिए आपको IKEA के स्टोर में 750 दिरहम (लगभग 17,000 रुपये) या उससे ज्यादा खर्च करने होंगे। साथ ही, आपको IKEA के 'कम्प्लीट स्लीप कलेक्शन' से कोई एक चीज खरीदनी होगी। यह ऑफर ऑनलाइन नहीं है, सिर्फ स्टोर में खरीदारी करने पर मिलता है।
IKEA का बिस्तर चैलेंजIKEA ने इस बिस्तर के साथ एक चैलेंज भी शुरू किया है। इस चैलेंज में आपको लगातार सात रातों तक सात घंटे बिना फोन स्क्रॉल किए सोना है। अगर आप यह चैलेंज पूरा करते हैं, तो आपको IKEA की तरफ से वाउचर मिल सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले IKEA UAE का ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आपके पास iPhone है, तो मोशन और फिटनेस ट्रैकिंग चालू करें। फोन को छोटे बिस्तर पर रखें और ऐप की नोटिफिकेशन पर टैप करें। ऐप अपने आप ट्रैक करेगा कि आप कितनी देर फोन नहीं इस्तेमाल करते। इसमें कोई टाइमर नहीं दिखता।
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन




