ड्रीम कैचर को सही दिशा में लगाएं

ड्रीम कैचर को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। आप अगर ड्रीम कैचर को कहीं भी लगा देते हैं, तो आपको ड्रीम कैचर की पूरी सकारात्मक ऊर्जा नहीं मिल पाती है इसलिए वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार आपको ड्रीम कैचर को पूर्व दिशा या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।
ड्रीम कैचर दीवार पर न चिपकाएं
बाजार में रंग-बिरगे कई सुंदर-सुंदर ड्रीम कैचर मिलते हैं। ऐसे में लोग ड्रीम कैचर को दीवार पर काफी क्रिएटिव तरीके से सजा देते हैं लेकिन ड्रीम कैचर के नियम के अनुसार ड्रीम कैचर को लटकाना चाहिए, चिपकाना नहीं चाहिए क्योंकि प्राकृतिक हवा से जब भी ड्रीम कैचर हिलता है, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा संचालित होती है लेकिन दीवार पर ड्रीम कैचर लगाने का कोई लाभ नहीं है क्योंकि इससे ड्रीम कैचर हवा में नहीं झूलेगा।
ड्रीम कैचर को किचन में कभी न लगाएं
ड्रीम कैचर को ऐसी जगह पर न लगाए, जहां पर तेल-मसाले, धुआं, चिकनाई आदि चीजें हों। आप अगर किचन में ड्रीम कैचर लगाते हैं, तो इससे धुआं, चिकनाई ड्रीम कैचर पर आकर लगने लग जाती हैं, जिससे कि ड्रीम कैचर की पॉजिटिव एनर्जी पर असर पड़ता है। ड्रीम कैचर को कभी किचन में नहीं लगाना चाहिए।
ड्रीम कैचर को कभी भी पंखे के नीचे न लगाएं
कई लोगों को हमेशा हवा में झूलने वाला ड्रीम कैचर बहुत अच्छा लगता है। इस कारण से वे ड्रीम कैचर को पंखे के नीचे भी लटका देते हैं। वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार ड्रीम कैचर का प्राकृतिक हवा से हिलना शुभ माना जाता है लेकिन पंखे की हवा बिजली से संचालित है इसलिए ड्रीम कैचर का पंखे की हवा में झूलते रहना ठीक नहीं है। यही कारण है कि ड्रीम कैचर को पंखे के नीचे लटकाने का कोई लाभ नहीं है।
स्टोर रूम, बंद पड़े कमरे में न लगाएं ड्रीम कैचर

ड्रीम कैचर का मतलब ही खुलेपन और बंधन से मुक्ति से है। प्राकृतिक हवा में झूलता ड्रीम कैचर आपके अंदर पॉजिटिविटी का संचार करता है इसलिए आपको ड्रीम कैचर को खुली हवा, बालकनी आदि जगहों पर लगाना चाहिए। ड्रीम कैचर को कभी भी बंद पड़े कमरे या फिर स्टोर रूम में न लगाएं। ड्रीम कैचर हमेशा खुली प्राकृतिक में झूलता हुआ ही लाभ पहुंचाता है।
You may also like
शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह: किसे बनना चाहिए टेस्ट कप्तान? सुनिए एमएसके प्रसाद का जवाब
उदित राज की तरह कांग्रेस में कई नेता 'बेचैन आत्मा' हैं : दिलीप जायसवाल
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद सहमा पाकिस्तान
Canara Bank Q4 Results: पीएसयू बैंक का मुनाफा 33% से बढ़ा, Dividend की भी घोषणा; शेयर ₹95 से नीचे
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा