अगली ख़बर
Newszop

क्रिकेटर इशांत शर्मा की बास्केटबॉलर बीवी को देखा? सादगी के साथ ग्लैमर दिखा बाजी मारती हैं 1 बेटी की मां प्रतिमा

Send Push
क्रिकेटर इशांत शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह जब भी फील्ड पर उतरे, तो अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता, तो उनकी बास्केटबॉलर बीवी भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने अपनी बहनों के साथ उत्तर प्रदेश की ओर से स्टेट लेवल पर बास्केटबॉल खेला है और भारत की टीम का प्रमुख हिस्सा रही हैं। प्रतिमा ने भी खेल के मैदान में अपना जलवा बिखेरा, तो वह स्टाइल में भी पीछे नहीं रहतीं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि वह चाहे देसी कपड़े पहने या फिर वेस्टर्न, दोनों में ही उनका स्टाइलिश अंदाज देखते ही बनता है। तो, चलिए प्रतिमा के कुछ ग्लैमरस लुक्स पर नजर डालते हैं, जहां उनकी अदा किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @pratima0808)
ब्लैक ड्रेस में दिखा स्टाइलिश अवतार image

प्रतिमा इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जहां उनका पति इशांत के साथ भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है। अब यहां ही देख लीजिए उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी और उसे ब्राउन लेदर जैकेट के साथ पेयर कर लिया। जहां कानों में हूप्स इयररिंग्स पहने हसीना का ब्लैक ब्यूटी लुक दिल जीत गया।



लहंगे में दिखीं सुंदरता image

यहां हसीना हरे रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं। जिसकी चोली सिंपल गोल हाई नेकलाइन के साथ एकदम प्लेन और स्लीवलेस है, तो लहंगे के निचले हिस्से पर काम हुआ है। जिसे गोल्डन एम्बेलिश्ड वर्क से सजाया है, जो उनकी ब्यूटी को निखार रहा है। वहीं, खुले बाल और कुंदन का हार पहन वह गजब लगीं।


जब साड़ी में लगीं खूबसूरत image

प्रतिमा के साड़ी लुक भी कमाल के होते हैं। यहां वह लौकी जैसे ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसे सितारों से बेल पैटर्न बनाकर स्टाइल किया, तो बॉर्डर को सितारों वाला ही रखा। जिसके साथ उनका वी नेकलाइन वाला मेहरून कलर का ब्लाउज शानदार लगा। जिसे हसीना ने खूबसूरत हार, बिंदी और एक- एक कंगन पहनकर पूरा किया।



कुर्ता पहन मारा स्टाइल image

यहां प्रतिमा नियॉन ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं। जिसे 3/4 स्लीव्स देकर लूज फिट का डिजाइन किया, साथ में मैचिंग प्लाजो पैंट्स वियर किए। जहां स्लीव्स और पैंट्स के बॉर्डर पर गोटा पट्टी के साथ हुआ कलरफुल काम बेहद स्टनिंग लग, जो कुर्ते की वी नेकलाइन पर भी फॉलो हुआ है। जिसे चूड़ियां, चश्मा और जूती के साथ स्टाइल करके वह सुंदर दिखीं।


कैजुअल में भी लगती हैं बढ़िया image

प्रतिमा का वैसे तो हर लुक ही बेस्ट लगता है, लेकिन यहां उनका कैजुअल अंदाज भी शानदार लगा। एक ओर वह ग्रीन स्वेटशर्ट के साथ लाइट ब्लू ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं, तो दूसरे लुक के लिए वह मस्टर्ड येलो हुडी और ग्रे डेनिम में दिखीं। जिसे ब्राउन बूट्स के साथ स्टाइल किया। जहां उनका कैजुअल कपड़ों में लुक भी बढ़िया लगा।


जब बेबी बंप फ्लॉन्ट करके स्टाइल से जीता दिल image

प्रतिमा की ये तस्वीरें उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान की हैं। जहां वह वाइट और ग्रे शेड वाली प्रिंटेड ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। जिस पर वाइट थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क से बना फ्लोरल पैटर्न शानदार लगा। वहीं, अपने चेहरे पर अलग ही ग्लो दिखा। ऐसे में प्रतिमा के लुक्स हर जगह शानदार लगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें