राणा दग्गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला की पॉपुलर वेब सीरीज 'राणा नायडू' एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में है। इस बार मजा और रोमांच और बढ़ले वाला है, क्योंकि राणा का रास्ता रोकने के लिए अर्जुन रामपाल खूंखार अवतार में कहानी में एंट्री करेंगे। तीन महीने पहले 'राणा नायडू सीजन 2' का टीजर रिलीज किया गया था। अब मेकर्स ने इसके रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'राणा नायडू 2' अगले महीने जून में OTT पर सरगर्मी बढ़ाने की तैयारी में है। दो साल पहले 2023 में जब 'राणा नायडू' का पहला सीजन रिलीज हुआ था, तब इस पर खूब हायतौबा मची थी। खासकर सीरीज की भाषा और इसमें बाप-बेटे के रिश्ते को जिस तरह दिखाया है, उस पर बवाल मचा। बहरहाल, करण अंशुमान, सुपर्णा वर्मा और अभय चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज अब दूसरे, दमदार सीजन के साथ लौट आया है। OTT पर कब और कहां देखें 'राणा नायडू सीजन 2' सीरीजदिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने सोशल मीडिया पर सीजन-2 के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस पोस्ट में राणा दग्गुबाती को बीच में दिखाया गया है, जो एक लकड़ी का बल्ला पकड़े हुए हैं। साथ में अर्जुन रामपाल, वेंकटेश, सुरवीन चावला और कृति खरबंदा भी हैं। कैप्शन में लिखा गया है, 'जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा। राणा नायडू सीजन 2 देखें, 13 जून को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।' इस बार अधिक रोमांच और अधिक हाई ऑक्टेन ड्रामा 'नेटफ्लिक्स' ने इसके साथ ही एक बयान में कहा, 'साल 2023 की सबसे सफल हिट सीरीज में से एक बनने के बाद, यह सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। विश्वासघात और हिसाब-किताब बराबर करने की लड़ाई इस बार हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ आगे बढ़ने वाली है। दूसरे सीजन में दर्शकों को परिवार, सत्ता और किरदारों के भीतर छुपे राक्षसों की अराजकता को और गहराई से देखने का मौका मिलेगा।' 'राणा नायडू सीजन 2' का टीजर 'राणा नायडू सीजन 2' कास्ट'राणा नायडू 2' में जहां राणा दग्गुबाती, वेंकटेश और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं, वहीं उनके साथ सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया भी दिखेंगे। क्या है 'राणा नायडू' की कहानीयह कहानी राणा नायडू नाम के किरदार की है, जो 'फिक्सर' है। यानी वह पैसों के लिए सेलेब्स और बड़े रसूख वाले लोगों की हर तरह की समस्या को सुलझाता है। राणा अपने पेशे में सबका बाप है। लेकिन निजी जीवन में वह उथल-पुथल से घिरा हुआ है। उसकी स्थिति तब और खराब हो जाती है जब उसका बाप नागा नायडू जेल से रिहा होकर लौटता है। बाप-बेटे के रिश्ते का एक ऐसा अतीत है, जिस कारण दोनों हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ ही खड़े होते हैं। नागा नायडू को 15 साल बाद जेल से रिहाई मिलती है। राणा के दो और भाई भी हैं। नागा अपने बेटों से रिश्ता सुधारना चाहता है। लेकिन यहां, तनाव और बिखराव ज्यादा है। अमेरिकी टीवी शो का रीमेक वैसे, जानकारी के लिए यह भी बता दें कि 'राणा नायडू' अमेरिकी टीवी सीरीज 'रे डोनोवन' का ऑफिशियल रीमेक है। यह सीरीज इसलिए भी चर्चा में रही है, क्योंकि इसमें असल जिंदगी में चाचा-भतीजा यानी राणा दग्गुबाती और वेंकटेश साथ काम कर रहे हैं। दोनों इसमें बाप-बेटे (राणा और नागा) के रोल में हैं।
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन