अगली ख़बर
Newszop

व्यूज के चक्कर में मुंह में रखकर फोड़े एक के बाद एक 7 सुतली बम, आठवें को फोड़ते में जबड़ा उड़ गया

Send Push
झाबुआ: जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में बुधवार शाम को एक 18 वर्षीय युवक रोहित पिता संजू सोलंकी के मुंह में सुतली बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया। रोहित टेमरिया का रहने वाला था और स्टंट दिखाने के चक्कर में जानबूझकर अपने मुंह में बम रखकर फोड़ रहा था। उसने एक के बाद एक सात बम फोड़ दिए थे, लेकिन आठवें बम को फोड़ते समय उससे चूक हो गई और यह हादसा हो गया। इस घटना में रोहित का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और वह लहूलुहान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहा था और कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे।

महंगा पड़ गया स्टंट करना
घटना पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में हुई। रोहित सोलंकी, जो टेमरिया का रहने वाला था, स्टंट के तौर पर अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ रहा था। उसने पहले सात बम सफलतापूर्वक फोड़ दिए थे। आठवें बम को फोड़ते समय हुई चूक के कारण उसके मुंह में ही बम फट गया। इस धमाके से उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चेहरा झुलस गया। घटना के बाद रोहित को तत्काल पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम रेफर कर दिया गया है।

सोशल मीडिया ट्रेंड को कर रहा था फॉलो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित लगातार बम फोड़ रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स को फॉलो करने का प्रयास कर रहा था। घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोग इस स्टंट का वीडियो भी बना रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने इस घटना को युवक की लापरवाही का नतीजा बताया है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में ऐसे खतरनाक कदम न उठाएं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें