Next Story
Newszop

मुंबई में कोरोना से दो मौतें के बाद अब ठाणे में मरीज की मौत, बढ़ रही कोविड मरीजों की संख्या, मचा हड़कंप

Send Push
ठाणे : ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को कोरोना से ग्रस्त 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मनपा के अनुसार मृत युवक मधुमेह से पीड़ित था, जिसका इलाज मनपा संचालित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में चल रहा था। इस समय ठाणे मनपा क्षेत्र में 19 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनमें एक निजी अस्पताल में भर्ती है, अन्य 17 मरीजों का इलाज घर पर ही (होम क्वॉरंटीन) किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर के अनुसार ठाणे में जिस युवक की मौत हुई है, शुक्रवार रात को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। देर रात उनकी हालत बिगड़ी और शनिवार की सुबह मौत हो गई। मुंब्रा का रहने वाला था युवकमुंब्रा निवासी कोविड पेशंट युवक की मौत से मनपा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि, बताया गया है कि जिस मरीज की मौत हुई है, वह लंबे समय से टाइप-1 डायबीटीज से पीड़ित थे। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी के मुताबिक मुंब्रा निवासी जिस युवक की मौत हुई है, वह जब सात साल के थे, तभी उन्हें डायबीटीज होने की बात सामने आई थी। उन्हें टाइप-1 डाइबीटीज था, जो इंसुलिन से ही कंट्रोल होता है। डायबीटीज और एसिडोसिस के चलते उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था। जब वह अस्पताल में एडमिट हुए, तभी उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रात में बिगड़ी हालतछत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया उक्त पेशंट का शुक्रवार की रात कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। देर रात उनकी हालत बिगड़ी, उन्हें क्वॉरंटीन वॉर्ड में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही थी, इससे पहले ही शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव उनके परिजन सौंपने की बात अस्पताल प्रशासन ने कही है। बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्यामनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ठाणे मनपा क्षेत्र में पिछले चार पांच दिनों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं। फिलहाल, ठाणे मनपा क्षेत्र में 19 कोविड पेशंट हैं, जिनमें एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मरीजों में संक्रमण के सौम्य लक्षण हैं, इसलिए सभी को होम क्वॉरंटीन में रह इलाज जारी रखने की सलाह दी गई है। मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों पर संदेहास्पद मरीजों का ऐंटिजन टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही, निजी अस्पतालों को भी मरीजों का ऐंटिजन टेस्ट करने का निर्देश मनपा के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल में बना अलग वॉर्डइस बीच मनपा आयुक्त सौरभ राव ने विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर मनपा संचालित स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में कोविड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि कोविड पेशंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए छत्रपति शिवाजी अस्पताल में 19 बेड्स का एक वॉर्ड बनाया गया है। इसमें 15 ऑक्सीजन वाले, जबकि अन्य 4 सामान्य बेड्स हैं। कामा अस्पताल में 30 बेड का कोविड वॉर्ड तैयारमुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसके मद्देनजर कामा अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड का एक विशेष वॉर्ड तैयार किया गया है, जिनमें 20 बेड महिलाओं और 10 बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं। वॉर्ड में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। कामा अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट तुषार पालवे के अनुसार, वॉर्ड में अनुभवी नर्सों, डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि मरीजों को समुचित देखभाल मिल सके। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने सभी अस्पतालों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now