अहमदाबाद: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन दबदबा बना लिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने 45वें ओवर में ही टीम की पारी सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। स्टंप तक भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज 41 रनों से आगे है लेकिन भारत को पास 8 विकेट बचे हैं।
केएल राहुल ने फिफ्टी ठोकी
भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। तीसरे सेशन में बारिश की वजह से कुछ समय के लिए खेल रोकना भी पड़ा। ब्रेक से पहले यशस्वी 35 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने बारिश रुकने के बाद अटैक शुरू कर दिया। 15वें ओवर में जस्टीन ग्रीव्स के खिलाफ तीन चौके मारे। इस बीच राहुल और यशस्वी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। 54 गेंद पर 36 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायडेन सिल्स का शिकार बन गए। राहुल के साथ उन्होंने 68 रन जोड़े।
साई सुदर्शन फेल रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर रोस्टन चेस की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल को कप्तान शुभमन गिल का साथ मिला। 101 गेंदों पर टेस्ट में उन्होंने अपनी 19वीं फिफ्टी पूरी की। स्टंप के समय राहुल 53 जबकि कप्तान गिल 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
वेस्टइंडीज की बैटिंग पूरी तरह फेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने वाली वेस्टइंडीज की खराब फॉर्म का सिलसिला अहमदाबाद में भी जारी रहा। टीम के किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर रुकने की हिम्मत नहीं दिखाई। ओपनर टैगनारायण चंद्रपॉल खाता खोले बिना आउट हुए। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन बनाए।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुई। पारी की शुरुआत में सिराज बुमराह से भी ज्यादा असरदार रहे। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला।
केएल राहुल ने फिफ्टी ठोकी
भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। तीसरे सेशन में बारिश की वजह से कुछ समय के लिए खेल रोकना भी पड़ा। ब्रेक से पहले यशस्वी 35 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने बारिश रुकने के बाद अटैक शुरू कर दिया। 15वें ओवर में जस्टीन ग्रीव्स के खिलाफ तीन चौके मारे। इस बीच राहुल और यशस्वी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। 54 गेंद पर 36 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायडेन सिल्स का शिकार बन गए। राहुल के साथ उन्होंने 68 रन जोड़े।
साई सुदर्शन फेल रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर रोस्टन चेस की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल को कप्तान शुभमन गिल का साथ मिला। 101 गेंदों पर टेस्ट में उन्होंने अपनी 19वीं फिफ्टी पूरी की। स्टंप के समय राहुल 53 जबकि कप्तान गिल 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
वेस्टइंडीज की बैटिंग पूरी तरह फेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने वाली वेस्टइंडीज की खराब फॉर्म का सिलसिला अहमदाबाद में भी जारी रहा। टीम के किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर रुकने की हिम्मत नहीं दिखाई। ओपनर टैगनारायण चंद्रपॉल खाता खोले बिना आउट हुए। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन बनाए।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुई। पारी की शुरुआत में सिराज बुमराह से भी ज्यादा असरदार रहे। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला।
You may also like
IND vs WI 1st Test: राहुल के बाद जुरेल औऱ जडेजा का धमाल, टीम इंडिया ने बनाई वेस्टइंडीज के स्कोर से डबल बढ़त
Health Tips: मोटापा सहित कई बीमारियों का खतरा कम कर देता है सीताफल, बना लें डाइट का हिस्सा
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी` तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
'आप बाथरूम में जाकर करिए न जो कुछ करना है', रणवीर सिंह को लेकर बरसे थे मुकेश खन्ना, कहा- आज वो मुकर रहा है
'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो…' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील