दीपक खोखर, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस के एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि सिपाही ने हमला करने वालों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में नशा तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए चौक पर नाका लगा रखा है। इसी के चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिसवालों पर कर दिया हमलाइसी कड़ी में नशा तस्करों को रोका गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। सिपाही आशीष ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सोनू नाम के युवक को रोका गया तो उसका पूरा परिवार वहां आ गया। पूरे परिवार ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए पुलिस कर्मी आशीष की वर्दी फाड़ दी। साथ ही छाती पर चोट भी मारी गई। पुलिसवालों को दी जान से मारने की दी धमकी यही नहीं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों ने ईंट मारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसके साथ पुलिसकर्मी सज्जन सिंह भी मौजूद था। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिन्होंने छुड़वाया। इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को शिकायत दे दी गई। एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., ∘∘
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘