लखनऊ: आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का सक्रिय सदस्य बिलाल खान लगातार अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में था और उनके इशारे में यूपी में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यह बात उसने यूपी एटीएस की पूछताछ में कबूल की है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, तीतरों, सहारनपुर निवासी बिलाल खान से पूछताछ और उनके मोबाइल डेटा एनालिसिस से पता चला है कि उसकी चार हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों पर लगातार बातचीत होती थी।
अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के सदस्य बिलाल ने एटीएस के सामने कबूला वह एक्यूआईएस के अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था, जहां से उसे लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश मिल रहे थे।
वह अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के पहले चीफ आसिम उमर संभली (संभल, उप्र का निवासी) से बहुत प्रभावित था। आसिम उमर को अलकायदा के संस्थापक सदस्यों, ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी ने अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का पहला चीफ नियुक्त किया था। वह लगातार आसिम उमर संभली के जिहादी सिद्धांतों और भाषणों को सुनता था और आगे शेयर करता था।
You may also like

अरबाज-मलाइका के बेटे अरहान का बर्थडे, सौतेली मां शूरा खान ने उड़ेला प्यार, अपनी बेटी की तरफ से भाई को किया दुलार

फरीदाबाद में बाबा बागेश्वर का आह्वान, जागो हिंदुओं एक हो जाओ, आज नहीं तो कभी नहीं

Elderly Population Economy: रूस की आबादी के बराबर भारत में बुजुर्ग... बोझ का पहाड़ या ग्रोथ का इंजन?

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की

समस्त बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का करेंगे शत-प्रतिशत वितरण: जिलाधिकारी




