भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों तापमान स्थिर बना हुआ है। अधिकतम तापमान में जहां ब्रेक लग गया है, वहीं दूसरी ओर बारिश की गतिविधि में कमी आई है। रविवार को कुछ जिलों को छोड़ दें तो अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा। प्रदेश का सबसे गर्म जिला ग्वालियर रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा सीधी में भी 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। गुना में 43.4, भोपाल में 39.1, खंडवा में 40.1, रतलाम में 40.2, उज्जैन में 39, जबलपुर में 39.7, दमोह में 41.5, सतना में 42.7, उमरिया में 41, टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। कई जिलों में लू की चेतावनीरविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक प्रदेश के किसी भी स्थान में बारिश नहीं हुई। हालांकि पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो बैतूल में 17.4 मिलीमीटर, भोपाल में 1.4, गुना में 0.2, नर्मदापुरम में 0.4, इंदौर में 33.9, उज्जैन में 8.6, छिंदवाड़ा में 8, नरसिंहपुर में 5, नौगांव में 4.8, सिवनी में 0.6, टीकमगढ़ में 1 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश की कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं। इन जिलों में होगी बारिशकुछ जिलों में गरज—चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती है, जिसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। इन जिलों में भोपाल, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने दृष्टिकोण जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। इसके बाद कुछ स्थानों में तापमान में गिरावट आने के आसार नजर आ रहे हैं। आंधी तूफान के साथ होगी बूंदाबांदीराजधानी भोपाल के मौसम के बारे में पूर्वानुमान में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि यहां आकाश की स्थिति आंशिक मेघमय बनी रह सकती है। सोमवार आज शाम को आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की आसार नजर आ रहे हैं।
You may also like
Pakistan's economic difficulties increase: आईएमएफ की नई शर्तें और भारत से तनाव पर गंभीर चेतावनी
26 दिन पहले सीरियल किलर ने की थी हत्या! अब मंदिर में गार्ड पर हमला, केरल से आया पवित्र जल और पुजारियों ने किया शुद्धिकरण
महिला को हिरासत में लेने पर विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, ट्रंप ने चिंता जताई
IPL 2025: शुभमन गिल ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, कोहली का विराट T20 रिकॉर्ड तोड़ डाला