23 मई की रात को जैसे ही कान्स से आलिया की तस्वीरें सामने आईं, फैंस उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए। विंटेज गाउन में हसीना बेहद ग्लैमरस लगीं, तो उनकी अदाओं के तो क्या ही कहने। तभी तो उनका लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं। (फोटो साभार: एजेंसी/Getty)
रिया कपूर ने किया स्टाइल
जाह्नवी कपूर को कान्स के लिए रिया कपूर ने स्टाइल किया, तो आलिया को सजाना का जिम्मा भी उन्हीं के नाम रहा। और, उन्होंने इस जिम्मेदारी को इतने शानदार ढंग से निभाया कि आलिया से किसी की नजरें ही नहीं हटी। और, भला कहीं और जाती भी कैसे वह खूबसूरत फूलों से सजा गाउन जो पहनकर आईं। Schiaparelli के इस कस्टम हाउचे काउचर स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन के गाउन में आलिया का अंदाज हर किसी का दिल जीत गया।
लेस के साथ फ्लोरल पैटर्न दे रहा ड्रीमी वाइब्स
आलिया के लॉन्ग ऑफ-शोल्डर बस्टियर गाउन को ईक्रू शैंटिली लेस एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। जिस पर ऑर्गेंजा और इनैमल फूलों की बारीक कढ़ाई की गई। वहीं, गाउन की हेमलाइन पर आइवरी मूसलीन, क्रेपलीन, ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर्स में रफल डीटेलिंग ऐड की गई, जो इसे एकदम ड्रीमी लुक दे रही है। वहीं, कॉरसेट की बैक पर दिया डोरी वाला डिजाइन भी क्लासी लगा।
लेयर्ड ट्यूल ने ऐड किया ड्रामा

आलिया के ऑफ शोल्डर गाउन को कॉरसेट स्टाइल डिजाइन देकर दो स्ट्रैप्स को कंधे से गिरता हुआ बनाया। जिन पर ब्लश पिंक कलर से बने उभरे हुए फूल और उन पर की गई बारीक कढ़ाई बेहद सुंदर लगी। वहीं, रफल डीटेलिंग वाली लेयर्ड ट्यूल ट्रेन उनके डेब्यू लुक में ड्रामे के साथ ग्रेस ले आई। तभी तो देर से ही सही पर कान्स आईं आलिया का स्टाइलिश रूप हर किसी को पीछे छोड़ गया।
जूलरी के नाम पर बस पहने ईयररिंग्स
अपने लुक को आलिया ने हैवी जूलरी के साथ पेयर न करते हुए बहुत मिनिमल रखा। जिससे सारी अटेंशन उनके गाउन और अदाओं पर गई, जो लुक की हाइलाइट रहे। हसीना ने वाइट पर्ल वाले स्टड ईयररिंग्स पहने और बस उसी से लुक को ग्लैमरस बना गईं।
नहीं भूलीं काला टीका लगाना
आलिया का लुक तो कमाल का है ही, ऐसे में उन्होंने नजर से बचने का भारतीयों वाला उपाय यहां भी फॉलो किया और अपने कान के पीछे काला टीका लगाए दिखीं। जिसने भी सबका ध्यान खींचा। वहीं, बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक बन में बांधे हसीना का पिंकिश टोन मेकअप उनकी ब्यूटी को एन्हांस कर गया और आलिया रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर गईं।
You may also like
गिल को इंग्लैंड दौरे में अपनी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदलना चाहिए: पुजारा
झारखंड पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले, “भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष हमें प्रेरित करता रहेगा”
Jasprit Bumrah: India's Bowling Star Faces Captaincy Dilemma
Natural Kajal DIY : घर पर बनाएं शुद्ध काजल सिर्फ दो चीजों से, पाएं आंखों को चमत्कारी लाभ
Pakistanis Arrested In America: अमेरिका में एफबीआई के हत्थे चढ़े दो पाकिस्तानी, धोखाधड़ी से दूसरों को वीजा दिलाने समेत लगे ये गंभीर आरोप