बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़ में सूदखोरों की वजह से एक बिजनेसमैन ने अपनी जान दे दी। आईएमटी एरिया स्थित मुजेड़ी गांव में बिजनेसमैन ने फाइनैंसर से 4 लाख का लोन लिया, लेकिन उसने 10 लाख दिखाकर कोर्ट में केस डाल दिया। जिसके बाद उनका प्लॉट हड़पने की भी धमकी दी जा रही थी। परेशान होकर बिजनेसमैन ने प्लास्टिक की बेल्ट से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दो लोगों के खिलाफ सुसाइड करने के लिए विवश करने की बात कही गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2 लाख 80 हजार रुपये लौटा दिए थे
मृतक के भाई मुकेश के मुताबिक, भाई ने पवन से 4 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से दो लाख 80 हजार रुपये वापस कर दिए। आरोप है कि पवन ने लेनदेन में 10 लाख रुपये का फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में केस डाला हुआ है। साथ ही उनके भाई से 12 ब्लैक चेक लिए हुए हैं। इनमें से एक चेक 4 लाख रुपये का भरकर विष्णु (फाइनैंसर) को दे दिया। जब उसने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। जिस पर विष्णु ने कोर्ट में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बावजूद पवन घर और फैक्ट्री आकर गाली गलौज कर जातिसूचक शब्द कहता था। वहीं, आरोपी लेखराज उनके गांव का प्लॉट (मकनपुर खादर) को हड़पने के चलते फर्जी दस्तावेज बनाकर परेशान और धमकी देता था। आरोपी पवन और लेखराज से परेशान होकर प्रेमचंद ने प्लास्टिक की बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर पवन और लेखराज के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लिफ्ट की है कंपनी
तिरखा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई है। प्रेमचंद सबसे बड़े है। उन्होंने मुजेड़ी गांव में धर्म इंजीनियर्स के नाम से लिफ्ट बनाने की कंपनी लगाई हुई है। 22 अक्टूबर को वह घर पर थे। बड़े भाई कंपनी में सुबह ही चले गए थे। जब वह प्रसाद लेकर कंपनी गए तो उन्होंने प्रेमचंद को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। भतीजा अपने दोस्त के साथ कंपनी पहुंचा तो वहां भाई को लटके देखा।
फरीदाबाद में 10 सूदखोरों पर हो चुकी है कार्रवाई
जिला पुलिस फरीदाबाद प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में सूदखोरी के बढ़ते मामलो में अभी तक पुलिस ने पीड़ित लोगो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जैसे-जैसे शिकायत मिल रही है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरत रही है।
You may also like

Tata Motors के शेयरों को आज से नया नाम मिला, अब कहलाएंगे TMPV

Pratika Rawal ने World Cup में रचा इतिहास, Kapil Dev और Yuvraj Singh के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Kurukshetra Part 2 OTT Release: 'धर्म-अधर्म के युद्ध का आखिरी वार', जानें कब और कहां देख सकते हैं नया एपिक

Vaishnav Krishnakumar: UAE गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय युवा वैष्णव कृष्ण कुमार की दुबई में मौत, कौन थे वह?

मध्य प्रदेश सरकार ने बहनों के साथ विश्वासघात किया : जीतू पटवारी




