Next Story
Newszop

कौन है श्रुति चौहान, जिनसे है अहान के अफेयर की चर्चा, 9 साल पहले सुहाना खान संग जुड़ा था 'सैयारा' एक्टर का नाम

Send Push
एक्टर अहान पांडे इन दिनों डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह सफलता का स्वाद चख रहे हैं क्योंकि मूवी उनकी बेलगाम होकर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है। मोहित सूरी की डायरेक्टेड इस फिल्म को दर्शकों की भारी भीड़ देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रही है। नजीतन इसने 4 दिन में ही बजट से दोगुना कमाई कर ली है। एक्टर के अभिनय की जहां तारीफ हो रही है। वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड के भी चर्चे हो रहे हैं। वह कौन हैं, क्या करती हैं, आइए सब बताते हैं।



'सैयारा' एक्टर अहान पांडे का नाम इस वक्त मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों में से किसी ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है। लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म पर अपना रिएक्शन देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हर किसी ने उनकी बातें करनी शुरू कर दी। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक को खंगाल लिया कि क्या वाकई दोनों डेट कर रहे हैं।





श्रुति चौहान का अहान पांडे के लिए पोस्ट

अहान पांडे ने 27 की उम्र में ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करके सबको चौंका दिया है। अनीर पड्डा के साथ उनकी केमेस्ट्री पसंद की जा रही है। लेकिन जैसे ही श्रुति का पोस्ट आया, सबका ध्यान उनकी तरफ खिंचा चला गया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा था, 'ये सिनेमा में मोहित सूरी का ही फिर से जादू है और आप इससे ज्यादा कुछ नहीं पा सकते। अनीत पड्डा तुम तो कमाल हो। शानू शर्मा आपकी तो कड़ी मेहनत और भरोसा है। पूरी टीम को बधाई।'





कौन हैं श्रुति चौहान?

बता दें कि श्रुती एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं और उनको जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में देखा गया था। 28 साल की एक्ट्रेस ने मूवी में माया का किरदार निभाया था। श्रुति चौंहान जयपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से आर्ट्स की पढाई की है। फिल्मों के अलावा, वह सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक वीडियो 'हद से' में नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर भी वह पॉप्युलर हैं। उनके 223K फॉलोवर्स हैं और उन्हें खुशी कपूर, अलाया एफ से लेकर पलक तिवारी, ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, अलिजेह अग्निहोत्री, सुहाना खान, आर्यन खान, नव्या नंदा और रणवीर सिंह जैसे नामी सितारे फॉलो करते हैं।



सुहाना खान और अहान पांडे का रिश्ता

अहान पांडे का नाम शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ भी जोड़ा गया था। दोनों को साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था। हालांकि इस दौरान शनाया कपूर और अनन्या पांडे भी थीं। इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में खूब पोज भी दिए थे। 2017 में इनके रिश्ते को लेकर काफी खबरें आई थीं। मगर बता दें कि इनके बीच ऐसा कुछ नहीं। दोनों की दोस्ती अनन्या पांडे के कारण हैं, जो कि किंग खान की लाडली की बचपन की दोस्त हैं।

Loving Newspoint? Download the app now