Next Story
Newszop

गौर से देखिए ये तस्वीर! व्यक्ति के पूरे शरीर पर मधुमक्खी बना लेती है छत्ता, नहीं मारती हैं एक भी डंक, देखें वीडियो

Send Push
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मधुमक्खी और इंसान के प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक के ऊपर लाखों की संख्या में मधुमक्खियां चिपकी नजर आ रही हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि ये मधुमक्खियां युवक को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा रही हैं।



दरअसल, यह मामला बुलंदशहर जिले की स्याना तहसील क्षेत्र के स्याना कस्बे के खेतों से जुड़ा हुआ है। जहां रहने वाले युवक राजेन्द्र को लोग अब "मधुमक्खी लवर" कहकर बुलाने लगे हैं। बरसात के मौसम में अक्सर मधुमक्खियों को भोजन जुटाने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में राजेन्द्र का दावा है कि वे उनके लिए भोजन का इंतज़ाम करते हैं। शायद यही वजह है कि मधुमक्खियां उन्हें अपना दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्त समझती हैं।





सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी संख्या में मधुमक्खियां किसी इंसान पर हों और फिर भी डंक न मारें। वहीं, मधुमक्खी लवर राजेन्द्र बोले कि मैं बरसात के दिनों में इनके खाने-पीने का इंतज़ाम करता हूं। ये मुझे अपना साथी मानती हैं, मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। राजेन्द्र का यह अनोखा प्रेम मधुमक्खियों के साथ अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।



राजेंद्र मधुमक्खी प्रेमी को देखने के लिए आसपास के जिले और क्षेत्र के लोग देखने के लिए आते हैं और जब देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं, अक्सर आपने देखा होगा कि मधुमक्खी काटने से सूजन आ जाती है और एलर्जी टाइप की हो जाती है, मगर यहां पर ऐसा नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now