Next Story
Newszop

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर आई ऐसी खबर, अगस्त से पहले फेज पर दौड़ेंगी गाड़ियां, मिलेगी जाम से राहत

Send Push
गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस एक्सप्रेसवे के पहले फेज को अब जनता के लिए खोलने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के दो चरणों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा तक का हिस्सा अगस्त में जनता के लिए खोला जा सकता है। इससे दिल्ली से बागपत के बीच की यात्रा जाममुक्त हो सकेगी।



राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सूत्रों के मुताबिक, लगभग 32 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में दिल्ली का भाग एलिवेटेड बनाया गया है। वहीं, बाकी हिस्सा जमीन पर तैयार किया गया है। एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होती है। यह पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



यात्रा समय में आएगी कमीदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 210 किलोमीटर है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा में लगने वाला समय 6 घंटे से घटकर महज 2.5 घंटे रह जाएगा। इससे न केवल आम यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। इससे लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।



2023 में पूरी होनी थी परियोजनादिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन समय-समय पर कई बाधाएं सामने आईं। बागपत के एक मकान के अधिग्रहण को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है, जिसने परियोजना की गति को प्रभावित किया। इसी वजह से एनएचएआई अधिकारियों की ओर से एक्सप्रेसवे को फिलहाल रैंप के बगैर खोलने का सुझाव दिया गया है।



एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद, अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल, शास्त्री पार्क, न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास, अंकुर विहार, बिहारीपुर, शारदा सिटी, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप, पावी पुश्ता जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा। इससे दिल्ली के इन व्यस्त इलाकों के लाखों निवासियों को प्रतिदिन की आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी।



तीन बड़े एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ेगेदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। यह पहले से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है। इस तरह तीनों एक्सप्रेसवे का आपसी कनेक्शन तैयार हो जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम हो जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे ने इलाके में रियल एस्टेट सेक्टर को भी बढ़ावा दिया है। बागपत, लोनी और एनबीसीसी टाउनशिप जैसे क्षेत्रों में जमीन की मांग बढ़ी है।

Loving Newspoint? Download the app now