Apple iPhone Air : ऐपल की तरफ से साल 2025 का सबसे मच अवेटेड गैजेट लॉन्च कर दिया गया है। यह Apple iPhone Air है। ऐपल ने इस फोन के नाम में कोई नंबर नहीं जोड़ा। इसे प्लस मॉडल की जगह लाया गया है यानी इस साल कोई आईफोन प्लस मॉडल लॉन्च नहीं हुआ है। आईफोन 17 के बाद सीधे आईफोन एयर आ गया है। यह बेहद पतला है। सिर्फ 5.6mm पतला है। कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन एयर पहले आए सभी आईफोन्स से ज्यादा ड्यूरेबल है। इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। ऐपल ने अपने सबसे पावरफुल चिपसेट ए19 प्रो को इसमें लगाया है। आइए जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ।
Apple iPhone Air के प्राइस iPhone Air को स्पेस ब्लैक, क्लाउड वाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 256 जीबी स्टोरेज के लिए 999 डॉलर से शुरू होती है। यह फोन 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी लिया जा सकेगा। तमाम देशों में नए आईफोन एयर को 12 सितंबर से लिया जा सकेगा और यह 19 सितंबर से उपलब्ध यानी डिलिवर होना शुरू हो जाएगा।
Apple iPhone Air के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन है। आईफोन एयर सिर्फ 5.6mm पतला है। यह ऐपल का अबतक का सबसे पतला आईफोन है, जिसका मुकाबला सैमसंग के एस25 ऐज स्मार्टफोन से होगा अगर बात की जाए डिजाइन की। आईफोन एयर सैमसंग एस25 ऐज से भी पतला है। वह फोन 5.8 एमएम है, जबकि आईफोन एयर सिर्फ 5.6mm एमएम पतला है। ऐपल ने इस फोन का वेट नहीं बताया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि डिवाइस काफी लाइटवेट है। इसे बनाने में 5 ग्रेड टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। बैक साइड में हाई-ग्लास मिरर फिनिश दी गई है। इतना पतला होने के बावजूद नए आईफोन एयर में एक्शन बटन भी दिया गया है।
Apple iPhone Air को बनाने में सिरैमिक शील्ड का इस्तेमाल हुआ है। इसका फ्रंट सिरेमिक शील्ड 2 से प्रोटेक्टेड है जो स्क्रैच से 3 गुना प्रोटेक्शन ऑफर करता है। नए आईफोन एयर में 6.5 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन एयर में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल जाता है। यह रिफ्रेश रेट को 1 हर्त्ज तक नीचे लेकर आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। दावा है कि आउटडोर में कॉन्ट्रास्ट दोगुना अधिक मिलेगा।
फोन में पावरफुल चिपसेटऐपल ने इस आईफोन में अपना सबसे पावरफुल चिपसेट A19 Pro लगाया है। साथ में C1X मॉडम को इस्तेमाल किया है। ये हार्डवेयर फोन को एनर्जी एफिशिएंट बनाते हैं। दावा है कि इसकी बैटरी बड़े आराम से पूरे दिन चल जाएगी।
Apple iPhone Air कैमरा Apple iPhone Air में बैक साइड में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन मेन कैमरा है। इस फ्रंट कैमरा एक सेंटर स्टेज कैमरा है। इसका फायदा यह है कि अगर आप अपनी सेल्फी लेते हुए किनारे आ रहे हैं तो यह आपको सेंटर में ले आएगा फ्रेम के बीचों बीच। यह 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा है। दावा है कि आईफोन एयर के दो कैमरा मिलकर फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। बात करें फोटोग्राफी की तो आईफाेन एयर के जरिए फ्रंट कैमरा से भी अल्ट्रा स्टेबलाइज वीडियो 4K HDR में रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। डुअल कैप्चर ऑप्शन के साथ आप फ्रंट और बैक कैमरा से एकसाथ वीडियो रिकॉर्ड रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन का 48 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लो लाइट में भी बेहतर परफॉर्म कर सकता है। इसी सेंसर के जरिए 2एक्स टेलिफोटो शॉट भी लिए जा सकते हैं। दावा है कि बैक कैमरे से 4K60 fps में वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। ऐक्शन मोड का सपोर्ट भी ऐपल अपने सबसे स्लिम आईफोन में दे रही है।
e-Sim सपोर्ट के साथ आएगा फोनआईफोन एयर की एक और खास बात है कि यह सिर्फ ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा यानी इसमें फिजिकल सिम नहीं लगाया जा सकेगा। ऐसा लगता है कि फाेन को पतला बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। नए आईफोन एयर में आईओएस 26 ओएस मिलेगा, जिसमें ऐपल इंटेलिजेंस के ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। आईफाेन एयर को लेकर एक और बड़ी जानकारी यह है कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा।
Apple iPhone Air के प्राइस iPhone Air को स्पेस ब्लैक, क्लाउड वाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 256 जीबी स्टोरेज के लिए 999 डॉलर से शुरू होती है। यह फोन 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी लिया जा सकेगा। तमाम देशों में नए आईफोन एयर को 12 सितंबर से लिया जा सकेगा और यह 19 सितंबर से उपलब्ध यानी डिलिवर होना शुरू हो जाएगा।
Apple iPhone Air के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन है। आईफोन एयर सिर्फ 5.6mm पतला है। यह ऐपल का अबतक का सबसे पतला आईफोन है, जिसका मुकाबला सैमसंग के एस25 ऐज स्मार्टफोन से होगा अगर बात की जाए डिजाइन की। आईफोन एयर सैमसंग एस25 ऐज से भी पतला है। वह फोन 5.8 एमएम है, जबकि आईफोन एयर सिर्फ 5.6mm एमएम पतला है। ऐपल ने इस फोन का वेट नहीं बताया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि डिवाइस काफी लाइटवेट है। इसे बनाने में 5 ग्रेड टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। बैक साइड में हाई-ग्लास मिरर फिनिश दी गई है। इतना पतला होने के बावजूद नए आईफोन एयर में एक्शन बटन भी दिया गया है।
Apple iPhone Air को बनाने में सिरैमिक शील्ड का इस्तेमाल हुआ है। इसका फ्रंट सिरेमिक शील्ड 2 से प्रोटेक्टेड है जो स्क्रैच से 3 गुना प्रोटेक्शन ऑफर करता है। नए आईफोन एयर में 6.5 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन एयर में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल जाता है। यह रिफ्रेश रेट को 1 हर्त्ज तक नीचे लेकर आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। दावा है कि आउटडोर में कॉन्ट्रास्ट दोगुना अधिक मिलेगा।
फोन में पावरफुल चिपसेटऐपल ने इस आईफोन में अपना सबसे पावरफुल चिपसेट A19 Pro लगाया है। साथ में C1X मॉडम को इस्तेमाल किया है। ये हार्डवेयर फोन को एनर्जी एफिशिएंट बनाते हैं। दावा है कि इसकी बैटरी बड़े आराम से पूरे दिन चल जाएगी।
Apple iPhone Air कैमरा Apple iPhone Air में बैक साइड में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। यह 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन मेन कैमरा है। इस फ्रंट कैमरा एक सेंटर स्टेज कैमरा है। इसका फायदा यह है कि अगर आप अपनी सेल्फी लेते हुए किनारे आ रहे हैं तो यह आपको सेंटर में ले आएगा फ्रेम के बीचों बीच। यह 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा है। दावा है कि आईफोन एयर के दो कैमरा मिलकर फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। बात करें फोटोग्राफी की तो आईफाेन एयर के जरिए फ्रंट कैमरा से भी अल्ट्रा स्टेबलाइज वीडियो 4K HDR में रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। डुअल कैप्चर ऑप्शन के साथ आप फ्रंट और बैक कैमरा से एकसाथ वीडियो रिकॉर्ड रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन का 48 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लो लाइट में भी बेहतर परफॉर्म कर सकता है। इसी सेंसर के जरिए 2एक्स टेलिफोटो शॉट भी लिए जा सकते हैं। दावा है कि बैक कैमरे से 4K60 fps में वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। ऐक्शन मोड का सपोर्ट भी ऐपल अपने सबसे स्लिम आईफोन में दे रही है।
e-Sim सपोर्ट के साथ आएगा फोनआईफोन एयर की एक और खास बात है कि यह सिर्फ ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा यानी इसमें फिजिकल सिम नहीं लगाया जा सकेगा। ऐसा लगता है कि फाेन को पतला बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। नए आईफोन एयर में आईओएस 26 ओएस मिलेगा, जिसमें ऐपल इंटेलिजेंस के ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। आईफाेन एयर को लेकर एक और बड़ी जानकारी यह है कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा।
You may also like
नशीली ड्रग्स की लत खुदकुशी को करता है प्रेरित : डॉ सीमा
मुख्यमंत्री ने 'बीजेपी दिल्ली विन मोदी की गारंटी' पुस्तक का किया विमोचन
साणंद में 66 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास : अमित शाह
अरबपति बॉयफ्रेंड ने दीपिका से मांगा डिनर का बिल, शर्मिंदगी में डूबी एक्ट्रेस ने तोड़ा रिश्ता!
'मंदिर देखने गए थे लेकिन ये यात्रा डरावना सपना बन गई', नेपाल में फंसे भारतीयों की आपबीती