मैनचेस्टर: फिल साल्ट और जोस बटलर की तूफानी बैटिंग से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 146 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने नाबाद 141 रनों की पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 30 गेंद में 83 रन कूट दिए। इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका की टीम में हड़कंप मच गया। इस तरह पहले मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में जबरदस्त वापसी कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ वापसी ही नहीं की, बल्कि रिकॉर्ड जीत के साथ मैच में एक दर्जन से ज्यादा रिकॉर्ड भी बना दिए।
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच में बने रिकॉर्ड
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच में बने रिकॉर्ड
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फिल साल्ट ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी20 में इंग्लैंड की तरफ से ये सबसे तेज सेंचुरी है। साल्ट ने 2021 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन के 42 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
- मुकाबले में जोस बटलर ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से ये तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। उनसे पहले लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंद में और मोईन अली ने 16 गेंद में यह कारनामा किया था।
- मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 5.5 ओवर के खेल में ही 100 रन पूरे कर लिए थे। टी20 इतिहास में किसी भी फुल मेंबर टीम द्वारा दूसरा सबसे तेज 100 रन है।
- मैच में जोस बटलर और फिल साल्ट के बीच शतकीय साझेदारी हुई। टी20 में दोनों के बीच यह चौथी सेंचुरी पार्टनरशिप थी। इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा बार शतकीय पार्टनरशिप है।
- जोस बटलर और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए केवल 47 गेंदों में 126 रन जोड़े। उनकी साझेदारी के दौरान रन रेट 16.06 था जो किसी भी फुल मेंबर टीम द्वारा 100 से अधिक की शुरुआती साझेदारी के लिए अब तक का सबसे अधिक है।
- फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। अपना शतक पूरा करने से पहले उन्होंने 19 गेंदों में फिफ्टी पूर की थी।
- इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। टी20 में पहले 10 ओवर के बाद यह सबसे बड़ा स्कोर है।
- मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह अब तक का दूसरा सबसे तेज 200 रन है। इस मामले में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के रिकॉर्ड तोड़ा है। जिम्बाब्वे ने 12.5 ओवर में गैंबिया के खिलाफ 200 रन बनाए थे।
- टी20 क्रिकेट में फिल साल्ट ने अपना चौथा शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। साल्ट ने टी20 में सबसे तेज 4 शतक लगाने का कारनामा किया है। साल्ट ने अपनी 42वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सूर्यकुमार को 57 पारी लगे थे।
- फुल मेंबर टीम के द्वारा इंग्लैंड ने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मामले में उसने भारत के 297 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
- टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाली इंग्लैंड सिर्फ तीसरी टीम बनी है। इंग्लैंड से पहले यह कारनामा नेपाल और जिम्बाब्वे ने किया है।
- एक मैच में सबसे बाउंड्री के मामले में इंग्लैंड सिर्फ दूसरी टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने पारी में 48 बाउंड्री लगाए। इस मामले में जिम्बाब्वे पहले स्थान पर है। जिम्बाब्वे ने साल 2024 में गैंबिया के खिलाफ 57 बाउंड्री लगाई थी।
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success