यही कारण है कि महिलाएं अपने नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। इसमें सबसे कॉमन तरीका मैनीक्योर का होता है। दरअसल, मैनीक्योर एक ऐसा प्रोसेस होता है, जिससे नाखून साफ, मजबूत और खूबसूरत दिखाई देते हैं। लेकिन आप ये बिल्कुल मत सोचिएगा कि मैनीक्योर सस्ता हो सकता है। लड़कियों के स्किन केयर हो या नेल केयर दोनों ही बहुत महंगे होते हैं। मैनीक्योर करवाने में भी हजारों का खर्चा आ जाता है, अगर आप किसी अच्छी जगह और प्रोफेशनल व्यक्ति से मैनीक्योर करवाती हैं।
मैनीक्योर क्या है?
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मैनीक्योर हाथों और नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने का तरीका होता है। आप चाहें, तो इस तरीके को नाखूनों के देखभाल की प्रोसेस के रूप में भी देख सकते हैं।
इस प्रक्रिया में नाखूनों को आकार देना, क्यूटिकल्स की सफाई, हाथों की मसाज और मॉइस्चराइज करना शामिल होता है। इस तरह हाथ और नाखून हेल्दी और अट्रैक्टिव नजर आते हैं।
मैनीक्योर के बाद भी नाखून जल्दी टूटते हैं?
इस सवाल का जवाब ये है कि मैनीक्योर की प्रोसेस नाखूनों को मजबूती देने के लिए ही होती है। ऐसे में नाखूनों के जल्दी टूटने की नौबत आनी नहीं चाहिए। अगर मैनीक्योर करवाने के बाद भी आपके नाखून आसानी से टूट रहे हैं, तो इसका मतलब यही है कि आपके पैसे बर्बाद हो गए हैं।
अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि मैनीक्योर के बाद नाखून ना टूटे, इसके लिए क्या किया जा सकता है? इसका जवाब है कि आपको नाखूनों की अच्छी तरह से केयर करनी चाहिए। आइए जान लेते हैं कि आपकी कौन सी आदतें नाखूनों को नुकसान पहुंचाती हैं?
पानी में ज्यादा रहना
कई लोगों को छुट्टी वाले दिन नहाने में 2-2 घंटे लगते हैं, क्योंकि ये लोग पूरे हफ्ते का मैल एक ही दिन में हटाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उनके नाखून लगातार भीगे रहते हैं। इसके अलावा, दस्ताने के बिना बर्तन धोने की वजह से भी ये समस्या हो सकती है। बता दें कि पानी में नाखून भीगे रहने की वजह से नाख़ून कमजोर और सॉफ्ट होकर टूट जाते हैं।
अपने नाखूनों को ऑब्जेक्ट समझना
जी हां, ज्यादातर लोग अपने नाखूनों को ऑब्जेक्ट समझते हैं। ऐसे में वो डिब्बे खोलने, लेबल खुरचने जैसे कामों के लिए नाखून का इस्तेमाल करते हैं। इन आदतों की वजह से भी नाखून जल्दी से टूटते हैं।
क्यूटिकल्स ऑयल का इस्तेमाल ना करना

जी हां, अगर आप क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ड्राई स्किन या यूं कहें कि ड्राई क्यूटिकल्स की समस्या हो सकती है। बता दें कि ये ऑयल क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। इससे नाखूनों की मजबूती बरकरार रहती है।
नाखूनों का कैसे रखें ख्याल?
7
You may also like
(अपडेट) झारखंड मुठभेड़ में मारा गया नक्सली निकला एरिया कमांडर
रचित हत्याकांड में 11 को आजीवन कारावास की सजा
आरंग युवक हत्याकांड का खुलासा : हत्या में शामिल छह आरोपित गिरफ्तार
मराठा समाज धमतरी ने की पार्थिव शिवलिंग पूजा, की गई जनकल्याण की कामना
धमतरी:जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन, 88 खिलाड़ी शामिल हुए