ढाका: बांग्लादेश में आखिर जिसका डर था, वही होने लगा है। पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों के बाद अब बांग्लादेश में पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों की एंट्री शुरू हो गई है। बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी एजेंसियों ने इस महीने अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कहर बरपाने वाले इस समूह की बांग्लादेश में मौजूदगी ने अधिकारियों के लिए चिंता बढ़ा दी है।
खुफिया इनपुट पर गिरफ्तारी
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी इकाई (ATU) ने 2 जुलाई को मोहम्मद फोयसल (33) को सावर स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। उसके खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें बताया गया था कि उसके टीटीपी से संबंध हैं। अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया। 5 जुलाई को फोयसल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आतंकवाद-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
बांग्लादेश से गया था अफगानिस्तान
फोयसल ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह टीटीपी की विचारधारा से प्रेरित था और अक्टूबर 2024 में सावर निवासी 23 वर्षीय जुबैर के साथ पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान गया था। जुबैर बाद में वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक अभियान में मारा गया था। उसने यह भी बताया कि मुख्य अभियुक्त इंजीनियर इमरान हैदर ने टीटीपी के लिए बांग्लादेशी युवकों की भर्ती और उन्हें प्रेरित करने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।
बांग्लादेश में जेहाद की तैयारी
पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार, फोयसल और दूसरे अभियुक्त टीटीपी की विचारधारा को ऑनलाइन फैला रहे थे और जेहाद की तैयारी कर रहे थे। दूसरे अभियुक्तों के नाम रेजाउल करीम अबरार, आसिफ अदनान, जकारिया मसूद और सनाफ हसन हैं। ढाका ट्रिब्यून ने आरोप पत्र को देखने का दावा किया है और बताया है कि उसमें जेहाद की तैयारी शब्द साफ रूप से लिखा है। यह बताता है कि समूह केवल कट्टरपंथी सामग्री ही साझा नहीं कर रहा, बल्कि सक्रिय रूप से भर्ती और आतंकवादी प्रशिक्षण की दिशा में भी कोशिश चल रही।
Video
एक और आरोपी गिरफ्तार
इसी महीने 14 जुलाई को एक अलग अभियान में रैपिड ऐक्शन बटालियन (RAB) ने प्रतिबंधित संगठन जेएमबी और जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया के पूर्व नेता शमीन महफूज को गिरफ्तार किया। हालांक, फोयसल के मामले में उसका नाम नहीं था, लेकिन पूछताछ के दौरान उसके कथित टीटीपी से संबंध सामने आए। उसे एटीयू को सौंप दिया गया है।
खुफिया इनपुट पर गिरफ्तारी
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी इकाई (ATU) ने 2 जुलाई को मोहम्मद फोयसल (33) को सावर स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। उसके खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें बताया गया था कि उसके टीटीपी से संबंध हैं। अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया। 5 जुलाई को फोयसल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आतंकवाद-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
बांग्लादेश से गया था अफगानिस्तान
फोयसल ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह टीटीपी की विचारधारा से प्रेरित था और अक्टूबर 2024 में सावर निवासी 23 वर्षीय जुबैर के साथ पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान गया था। जुबैर बाद में वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक अभियान में मारा गया था। उसने यह भी बताया कि मुख्य अभियुक्त इंजीनियर इमरान हैदर ने टीटीपी के लिए बांग्लादेशी युवकों की भर्ती और उन्हें प्रेरित करने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।
बांग्लादेश में जेहाद की तैयारी
पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार, फोयसल और दूसरे अभियुक्त टीटीपी की विचारधारा को ऑनलाइन फैला रहे थे और जेहाद की तैयारी कर रहे थे। दूसरे अभियुक्तों के नाम रेजाउल करीम अबरार, आसिफ अदनान, जकारिया मसूद और सनाफ हसन हैं। ढाका ट्रिब्यून ने आरोप पत्र को देखने का दावा किया है और बताया है कि उसमें जेहाद की तैयारी शब्द साफ रूप से लिखा है। यह बताता है कि समूह केवल कट्टरपंथी सामग्री ही साझा नहीं कर रहा, बल्कि सक्रिय रूप से भर्ती और आतंकवादी प्रशिक्षण की दिशा में भी कोशिश चल रही।
Video
एक और आरोपी गिरफ्तार
इसी महीने 14 जुलाई को एक अलग अभियान में रैपिड ऐक्शन बटालियन (RAB) ने प्रतिबंधित संगठन जेएमबी और जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया के पूर्व नेता शमीन महफूज को गिरफ्तार किया। हालांक, फोयसल के मामले में उसका नाम नहीं था, लेकिन पूछताछ के दौरान उसके कथित टीटीपी से संबंध सामने आए। उसे एटीयू को सौंप दिया गया है।
You may also like
भारत में अगले तीन वित्त वर्षों में थर्मल पावर में निवेश दोगुना होकर 2.3 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा : रिपोर्ट
दूसरी तिमाही में चीन की जीडीपी 341 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची
इस साल चीन आने वाले विदेशियों की संख्या में काफी इजाफा
यात्रियों के लिए अलर्ट! रेलवे ने जोधपुर रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द और कईयों को डायवर्ट, सफर से पहले यहां देखे लिस्ट
नॉन वेज मिल्क क्या है जो भारत-अमेरिका ट्रेड डील में बना हुआ है अड़चन