Next Story
Newszop

Weather News: एमपी में 4 एक्टिव सिस्टम से बरस रहे मेघ, इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Send Push
भोपालः कई राज्यों से मानसून ने जहां रवानगी डाल ली है। वहीं, मध्यप्रदेश पर अभी तक शानदार तरीके से मेघ बरस रहे हैं। प्रदेश के मौसम के लिए यह शुभ संकेत हैं। प्रदेश में एक्टिव 4 मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। क्योंकि इन प्रणालियों के चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान निवाड़ी और बड़वानी जिले में भारी बारिश हुई है। वहीं, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, मऊगंज सीधी और सिंगरौली जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में पानी गिरा।





बैतूल में 0.4, दतिया में 0.6, गुना में 0.2, ग्वालियर में 13.8, इंदौर में 1.3, श्योपुर में 8.2, उज्जैन में 0.4, दमोह में 6, जबलपुर में 5.6, खजुराहो में 2.8 मंडला में 0.7, नौगांव में 8, टीकमगढ़ 12, उमरिया में 4.5 और बालाघाट में 0.4 मिली मीटर बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार दिनभर बैतूल में 34 पचमढ़ी रतलाम में 28 श्योपुर में 2, छिंदवाड़ा में 24 जबलपुर में 0.3 नौगांव में 1 सीधी में 3 मिलीमीटर बारिश हुई।





प्रमुख स्थानों के अधिकतम तापमान को देखें तो भोपाल में 32.4, ग्वालियर में 34.6, इंदौर में 30.9, उज्जैन में 33, जबलपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।





इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभागने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार करने का अनुमान जारी किया है। वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। इन जिलों में बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल है। राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है।

Loving Newspoint? Download the app now