Next Story
Newszop

VIDEO: दही हांडी के दौरान जान्हवी कपूर के साथ हुई धक्का-मुक्की, 'ताकी ओ ताकी' पर जितेंद्र संग झूमीं जया प्रदा

Send Push


दही हांडी उत्सव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जितेंद्र और जया प्रदा, मशहूर गाने 'ताकी ओ ताकी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में एक्टर तो थे ही। साथ ही श्रीदेवी भी फीचर हुई थीं। मगर अब बारिश के बीच दोनों इस सॉन्ग पर झूमते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।











जान्हवी कपूर को फैंस ने मारा धक्का

वहीं, 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी दही हांडी समारोह में शामिल हुईं और उन्हें मटकी फोड़ते हुए देखा गया। हालांकि इसके पहले जान्हवी 'भारत माता की जय' का नारा लगाती हैं। मुंबई के घाटकोपर में हुए इस कार्यक्रम के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें से किसी में वह मराठी बोलती हुई और फैंस से फिल्म देखने की अपील करती दिखी हैं। हालांकि जब वह इवेंट से बाहर निकलने लगीं तो लोगों की भीड़ का शिकार हो गईं। कार तक पहुंचने भर में उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कई बार धक्का दिया गया, जिससे वह असहज दिख रही थीं।









संजय दत्त में फोड़ी मटकी, गोविंदा ने किया डांस

संजय दत्त ने भी लोगों के बीच पहुंचकर मटकी फोड़ी और गोविंदा भी इस्कॉन मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद वह दही हांडी इवेंट में पहुंचे, जहां स्टेज पर काले कपड़ों में वह 'सोना कितना सोना है' पर डांस करते दिखाई दिए। इस दौरान स्टेज पर शरद केलकर भी मौजूद थे।

Loving Newspoint? Download the app now