Supercars Seized: आपने कई रईसजादों को देखा होगा जो महंगी-महंगी लग्जरी कारों खरीद लेते हैं और फिर सड़कों पर शोर-शराबा करते है हुए ड्राइविंग करते हैं और आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। सड़क पर निकलने वाले लोगों से बद्तमीजी करते थे। अब पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे लोगों की 1-2 नहीं बल्कि 72 लग्जरी कारों को जब्त किया है। इन गाड़ियों की कुल कीमत की बात करें तो यह लगभग 60 लाख पाउंड से भी ज्यादा है। यह कार्रवाई अपने आप में एक मिसाल है। इससे आम लोगों को परेशान करने वालों को एक कड़ा संदेश मिलेगा।
कहां हुआ यह एक्शन?यह कार्रवाई लंदन की पुलिस ने की है। पुलिस ने यहां उन सुपरकारों को जब्त किया है, जिनकी कीमत 60 लाख पाउंड से ज्यादा है। इन गाड़ियों में एक से महंगी एक लग्जरी कारें शामिल हैं। इनमें फरारी, लैंबॉर्गिनी और बेंटले जैसी सुपरकारों का नाम शामिल है। यह कार्रवाई असामाजिक ड्राइविंग के खिलाफ की गई है।
72 लग्जरी गाड़ियां जब्त यह ऑपरेशन वेस्ट एंड के इलाकों में चलाया गया था। यहां के रहने वाले लोगों, व्यापारियों और रास्ते ने निकलने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि यहां हाई-वैल्यू कारें हाइड पार्क, केंसिंग्टन और चेल्सी के आसपास बहुत शोर-शराबा करती हैं। इसके बाद पुलिस ने 72 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इन कारों में दो एक जैसी बैंगनी रंग की लैंबॉर्गिनी कारें भी शामिल थीं। ये या तो सड़क पर चलाने लायक नहीं थीं या इन्हें गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा था।
चोरी की गाड़ियां भी हुईं बरामद पिछले हफ्ते पुलिस ने मोटर इंश्योरर्स ब्यूरो (MIB) के साथ मिलकर एक अभियान चलाया। इस दौरान बिना बीमा, बिना लाइसेंस, इनवैलिड डॉक्यूमेंट्स और नकली नंबर प्लेट के साथ गाड़ी चलाने जैसे कई अपराधों के लिए चालान काटे गए। कई चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुईं। 10 गाड़ियों का MOT (गाड़ी की फिटनेस जांच) वैलिड नहीं था और 11 गाड़ियों का रोड टैक्स जमा नहीं था।
मेट की स्पेशल कांस्टेबुलरी के स्पेशल चीफ ऑफिसर जेम्स डेलर ने कहा कि "मेट ने पिछले कुछ महीनों में पड़ोस में होने वाले अपराधों में 19% की कमी की है और हम बिना बीमा वाले ड्राइवरों के कारण होने वाले असामाजिक व्यवहार को भी खत्म कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "यह मोटर इंश्योरर्स ब्यूरो के साथ काम करने का एक शानदार मौका था। इससे अधिकारियों को जनता के साथ बातचीत करने, ड्राइवरों को जागरूक करने और कानून को लागू करने का अवसर मिला।"
कहां हुआ यह एक्शन?यह कार्रवाई लंदन की पुलिस ने की है। पुलिस ने यहां उन सुपरकारों को जब्त किया है, जिनकी कीमत 60 लाख पाउंड से ज्यादा है। इन गाड़ियों में एक से महंगी एक लग्जरी कारें शामिल हैं। इनमें फरारी, लैंबॉर्गिनी और बेंटले जैसी सुपरकारों का नाम शामिल है। यह कार्रवाई असामाजिक ड्राइविंग के खिलाफ की गई है।
72 लग्जरी गाड़ियां जब्त यह ऑपरेशन वेस्ट एंड के इलाकों में चलाया गया था। यहां के रहने वाले लोगों, व्यापारियों और रास्ते ने निकलने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि यहां हाई-वैल्यू कारें हाइड पार्क, केंसिंग्टन और चेल्सी के आसपास बहुत शोर-शराबा करती हैं। इसके बाद पुलिस ने 72 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इन कारों में दो एक जैसी बैंगनी रंग की लैंबॉर्गिनी कारें भी शामिल थीं। ये या तो सड़क पर चलाने लायक नहीं थीं या इन्हें गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा था।
चोरी की गाड़ियां भी हुईं बरामद पिछले हफ्ते पुलिस ने मोटर इंश्योरर्स ब्यूरो (MIB) के साथ मिलकर एक अभियान चलाया। इस दौरान बिना बीमा, बिना लाइसेंस, इनवैलिड डॉक्यूमेंट्स और नकली नंबर प्लेट के साथ गाड़ी चलाने जैसे कई अपराधों के लिए चालान काटे गए। कई चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुईं। 10 गाड़ियों का MOT (गाड़ी की फिटनेस जांच) वैलिड नहीं था और 11 गाड़ियों का रोड टैक्स जमा नहीं था।
मेट की स्पेशल कांस्टेबुलरी के स्पेशल चीफ ऑफिसर जेम्स डेलर ने कहा कि "मेट ने पिछले कुछ महीनों में पड़ोस में होने वाले अपराधों में 19% की कमी की है और हम बिना बीमा वाले ड्राइवरों के कारण होने वाले असामाजिक व्यवहार को भी खत्म कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "यह मोटर इंश्योरर्स ब्यूरो के साथ काम करने का एक शानदार मौका था। इससे अधिकारियों को जनता के साथ बातचीत करने, ड्राइवरों को जागरूक करने और कानून को लागू करने का अवसर मिला।"
You may also like
पानीपत में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा प्रबंध कड़े
जींद : एनएचएम कर्मचारियों ने दो घंटे काम का बहिष्कार कर जताया रोष
फरीदाबाद : हत्या के प्रयास में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार
देशभक्ति के रंग में रंगा महेंद्रगढ़,भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
जींद : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं