ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2025 में अब तक सबसे शानदार परफॉर्म करने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी हो गई है। ऑरमैक्स ने जनवरी से जून 2025 तक सबसे अधिक व्यूज़ पाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सैफ अली खान से लेकर उनके बेटे इब्राहिम की फिल्में शामिल हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मी फैन्स के लिए एक ऐसी जगह बन चुकी है जिसके लिए उन्हें न तो अलग से वक्त निकालने की जरूरत है और न हर फिल्मों के लिए अलग से जेबें ढीली करने की। यही वजह है कि लगातार बड़े-बड़े मेकर्स ओटीटी के लिए अलग से फिल्में बना रहे हैं और वो इसे सीधे यहीं लॉन्च कर रहे हैं। इस वक्त ओटीटी पर ओरिजिनल फिल्मों में आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' भी खूब चर्चा में है। वहीं जल्द ही 25 जुलाई को इब्राहिम अली खान की 'सरजमीन' भी ओटीटी जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सैफ और इब्राहिम की फिल्में टॉप पर
हालांकि, साल के शुरुआती 6 महीनों की लिस्ट पर नजर डालें तो खान जोड़ी यानी पापा सैफ और बेटे इब्राहिम का दबदबा नजर आया है। इन फिल्मों में से चार फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' ओटीटी पर पहले नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ' नादानियां' भी इस लिस्ट में शामिल है।
'ज्वेल थीफ' 2025 की टॉप 5 ओरिजनल फिल्मों में टॉप पर
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ये फिल्म 'ज्वेल थीफ' की नेटफ्लिक्स फिल्म 2025 की 10वीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ऑरिजनल फिल्म है, जिसमें सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो और फिल्मों की लिस्ट शामिल है। टॉप 5 ऑरिजनल फिल्मों की बात करें तो इसमें ये नंबर वन पर है।
यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ 'धूम धाम'
14 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यामी गौतम और प्रतीक गांधी की 'धूम धाम' एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी की शादी की रात कुछ ऐसे रहस्य सामने आते हैं कि रोमांस का कबाड़ हो जाता है। ओटीटी पर 'धूम धाम' (नेटफ्लिक्स) को 12.1 मिलियन व्यूज़ मिला है।
इब्राहिम अली खान की 'नादानियां'
वहीं इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' इस लिस्ट में तीसरे पोजिशन पर है, जिसे (नेटफ्लिक्स) 8.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज़'
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज़' Zee5 पर रिलीज़ हुई और इस साल की सबसे पॉप्युलर फिल्मों में से एक रही। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की लाचारगी दिखाती और फिर आखिर में उन बंधनों को तोड़कर आजाद होने की कहानी वाली इस फिल्म ने चौथा पोजिशन हासिल किया, जिसके 7.3 मिलियन व्यूज़ हैं।
सायकॉलॉजिकल ड्रामा ‘टेस्ट’
वहीं ऑरमैक्स की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही सायकॉलॉजिकल ड्रामा ‘टेस्ट’, जिसमें आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे कई सितारे हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 65 लाख बार देखा गया।
ऑरमैक्स की रिपोर्टज्वेल थीफ (नेटफ्लिक्स): 13.1 मिलियन
धूम धाम (नेटफ्लिक्स): 12.1 मिलियन
नादानियां (नेटफ्लिक्स): 8.9 मिलियन
मिसेज़ (ज़ी 5): 7.3 मिलियन
टेस्ट (नेटफ्लिक्स): 6.5 मिलियन
ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मी फैन्स के लिए एक ऐसी जगह बन चुकी है जिसके लिए उन्हें न तो अलग से वक्त निकालने की जरूरत है और न हर फिल्मों के लिए अलग से जेबें ढीली करने की। यही वजह है कि लगातार बड़े-बड़े मेकर्स ओटीटी के लिए अलग से फिल्में बना रहे हैं और वो इसे सीधे यहीं लॉन्च कर रहे हैं। इस वक्त ओटीटी पर ओरिजिनल फिल्मों में आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' भी खूब चर्चा में है। वहीं जल्द ही 25 जुलाई को इब्राहिम अली खान की 'सरजमीन' भी ओटीटी जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सैफ और इब्राहिम की फिल्में टॉप पर
हालांकि, साल के शुरुआती 6 महीनों की लिस्ट पर नजर डालें तो खान जोड़ी यानी पापा सैफ और बेटे इब्राहिम का दबदबा नजर आया है। इन फिल्मों में से चार फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' ओटीटी पर पहले नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ' नादानियां' भी इस लिस्ट में शामिल है।
'ज्वेल थीफ' 2025 की टॉप 5 ओरिजनल फिल्मों में टॉप पर
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ये फिल्म 'ज्वेल थीफ' की नेटफ्लिक्स फिल्म 2025 की 10वीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ऑरिजनल फिल्म है, जिसमें सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो और फिल्मों की लिस्ट शामिल है। टॉप 5 ऑरिजनल फिल्मों की बात करें तो इसमें ये नंबर वन पर है।
यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ 'धूम धाम'
14 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यामी गौतम और प्रतीक गांधी की 'धूम धाम' एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी की शादी की रात कुछ ऐसे रहस्य सामने आते हैं कि रोमांस का कबाड़ हो जाता है। ओटीटी पर 'धूम धाम' (नेटफ्लिक्स) को 12.1 मिलियन व्यूज़ मिला है।
इब्राहिम अली खान की 'नादानियां'
वहीं इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' इस लिस्ट में तीसरे पोजिशन पर है, जिसे (नेटफ्लिक्स) 8.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज़'
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज़' Zee5 पर रिलीज़ हुई और इस साल की सबसे पॉप्युलर फिल्मों में से एक रही। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की लाचारगी दिखाती और फिर आखिर में उन बंधनों को तोड़कर आजाद होने की कहानी वाली इस फिल्म ने चौथा पोजिशन हासिल किया, जिसके 7.3 मिलियन व्यूज़ हैं।
सायकॉलॉजिकल ड्रामा ‘टेस्ट’
वहीं ऑरमैक्स की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही सायकॉलॉजिकल ड्रामा ‘टेस्ट’, जिसमें आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे कई सितारे हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 65 लाख बार देखा गया।
ऑरमैक्स की रिपोर्टज्वेल थीफ (नेटफ्लिक्स): 13.1 मिलियन
धूम धाम (नेटफ्लिक्स): 12.1 मिलियन
नादानियां (नेटफ्लिक्स): 8.9 मिलियन
मिसेज़ (ज़ी 5): 7.3 मिलियन
टेस्ट (नेटफ्लिक्स): 6.5 मिलियन
You may also like
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें