पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के आखिर दिन सांसद और भोजपुरी गायक-एक्टर मनोज तिवारी ने एक सभा की थी। इस सभा में पहुंचने के बाद पायलटों ने हेलीकॉप्टर को रीफ्यूल किया। दरअसल फ्यूल कहीं उड़ान के दौरान कम न हो जाए, इसके लिए पायलटों ने सावधानी बरती और सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर ही हेलीकॉप्टर में फ्यूल भरना शुरू कर दिया।
मनोज तिवारी की लेडी हेलीकॉप्टर पायलट
लेकिन रीफ्यूलिंग के दौरान जो कुछ दिखा, उसे देख आप भी हंस पड़ेंगे। दरअसल हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे। एक अनुभवी और दूसरी यंग। दूसरी पायलट महिला थी। वो भी रीफ्यूलिंग के दौरान खुद हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर दिख रही थीं। अब पब्लिक के बीच में चर्चा चल पड़ी कि 'देखो हियां तो पायलटाइन भी है। हेलीकॉप्टर उड़ाती है। बेटी कौनो से कम है क्या?'
रीफ्यूलिंग के दौरान लोगों की लग गई भीड़
महिला पायलट को देख लोगों का ध्यान सभा पर कम और उन पर ज्यादा था। कुछ लोग रीफ्यूलिंग के दौरान लेडी पायलट की मदद भी करने लगे। इसकी तस्वीर किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। आप भी वो वीडियो नीचे देख सकते हैं।
लोग कर रहे थे लेडी पायलट की तारीफ
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की सभी सीटों पर मतदान आज हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले की भी बारी थी। इससे करीब 50 घंटे पहले मनोज तिवारी ने पूर्वी चंपारण में सभा की थी और उसी दौरान ये वाकया पेश आया। इस पूरे सीन का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया। हालांकि लोग हेलीकॉप्टर की लेडी पायलट देख उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
मनोज तिवारी की लेडी हेलीकॉप्टर पायलट
लेकिन रीफ्यूलिंग के दौरान जो कुछ दिखा, उसे देख आप भी हंस पड़ेंगे। दरअसल हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे। एक अनुभवी और दूसरी यंग। दूसरी पायलट महिला थी। वो भी रीफ्यूलिंग के दौरान खुद हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर दिख रही थीं। अब पब्लिक के बीच में चर्चा चल पड़ी कि 'देखो हियां तो पायलटाइन भी है। हेलीकॉप्टर उड़ाती है। बेटी कौनो से कम है क्या?'
रीफ्यूलिंग के दौरान लोगों की लग गई भीड़
महिला पायलट को देख लोगों का ध्यान सभा पर कम और उन पर ज्यादा था। कुछ लोग रीफ्यूलिंग के दौरान लेडी पायलट की मदद भी करने लगे। इसकी तस्वीर किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। आप भी वो वीडियो नीचे देख सकते हैं।
मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया था, फिर पायलट तो देखने के लिए इतना भीड़ लग गया। pic.twitter.com/dVU9NKYZTz
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 10, 2025
लोग कर रहे थे लेडी पायलट की तारीफ
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की सभी सीटों पर मतदान आज हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले की भी बारी थी। इससे करीब 50 घंटे पहले मनोज तिवारी ने पूर्वी चंपारण में सभा की थी और उसी दौरान ये वाकया पेश आया। इस पूरे सीन का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया। हालांकि लोग हेलीकॉप्टर की लेडी पायलट देख उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
You may also like

पुष्कर सिंह धामी ने विश्व कप विजेता टीम की सदस्य स्नेह राणा से की मुलाकात

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी के ठुमकों ने मचाया जलवा, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह

पांचवीं बार नीतीशे कुमार, एग्जिट पोल में पीछे रहे तेजस्वी यादव, राहुल गांधी भी निकले फीके, पांच ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए

Haryanvi Dancer Muskan Baby : मुस्कान बेबी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, ठुमकों पर झूम उठा पूरा स्टेज

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार




