Next Story
Newszop

बेटियों के लिए बड़ा मौका, महिला विकास मंत्रालय ने शुरू की ये स्पेशल इंटर्नशिप, पैसे भी मिलेंगे

Send Push
MWCD Paid Internship for Women: महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2025 के लिए अपना इंटर्नशिप कार्यक्रम लॉन्च किया है। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम खास तौर पर महिलाओं के लिए हैं, जो उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह इंटर्नशिप देशभर की छात्राओं, शिक्षिकाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिला रिसर्चर्स के लिए खुली है।



विशेष रूप से नॉन-टीयर-1 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए। इस इंटर्नशिप के जरिए चयनित कैंडिडेट्स को मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं, नीतियों और प्रोजेक्ट्स पर काम करने का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलेगा।



नीतियों को समझने का मौका

यह दो महीने की पेड़ इंटर्नशिप होगी। जो मंत्रालय के चल रहे काम और प्रोजेक्ट्स के मौका देगी। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को प्रैक्टिकल काम का एक्सपीरियंस भी मिल सकेगा। इसका फायदा यह है कि प्रतिभागियों को महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित नीति कार्यान्वयन और विकास पहलों से परिचित होने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप के दौरान चयनित महिलाएं मंत्रालय द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट्स और माइक्रो-स्टडीज पर भी काम कर सकेंगी।



बदलाव लाने का मौकासरकार का मानना है कि इस एक्सपीरियंस से इंटर्नशिप में शामिल होने वाली महिलाएं अपनी-अपनी कम्युनिटी में कुछ बेहतर बदलाव का नेतृत्व करेंगी। खासकर जेंडर समानता और बाल कल्याण जैसे अहम मुद्दों पर वे परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकेंगी।



कौन कर सकता है आवेदन?

इस कार्यक्रम के तहत केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं और आवेदनकर्ता को इन तीन कैटेगरी में से किसी एक से जुड़ा होनी चाहिए:

  • किसी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ कर रही हों
  • किसी नॉन-एकेडमिक इंस्टिट्यूट या रिसर्च संगठन से जुड़ी हों
  • सामाजिक क्षेत्र या शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हों
सबसे जरूरी शर्त: आवेदनकर्ता ग्रामीण क्षेत्र या गैर-टीयर-1 शहर से होनी चाहिए।





कैसे होगा चयन?

मंत्रालय की यह पहल ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की महिलाओं को आगे लाकर है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए चयन प्रक्रिया मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेष समिति द्वारा की जाएगी। इसके बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।



इंटर्नशिप में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित महिला उम्मीदवारों को 20,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
  • दिल्ली आने-जाने का खर्च (AC 3-tier ट्रेन या AC बस किराया) सरकार उठाएगी
  • दिल्ली में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह ट्रिपल-शेयरिंग आधार पर होगी, जिसमें बेसिक सुविधाएं जैसे बेड (बिना गद्दा), टेबल, कुर्सी, अलमारी और अटैच बाथरूम शामिल होंगे। यह सब जानकारी इसलिए दी जा रही है, ताकि चयन होने के बाद आप अपनी तैयारी से जा सके।


आवेदन करने की लास्ट डेट

इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक कैंडिडेट्स के पास 10 जुलाई 2025 तक का समय है।



ईमेल के जरिए करें संपर्क

अगर आप इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं और किसी तरह के सवाल या परेशानी है, तो उम्मीदवार ईमेल एड्रेस mwcd-research@gov.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि एक बार चयनित हो जाने के बाद, उम्मीदवार भविष्य में इस कार्यक्रम के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगी।



Loving Newspoint? Download the app now