Next Story
Newszop

'सरजमीन' X रिव्यू: काजोल और पृथ्वीराज की एक्टिंग जबरदस्त है, पर इब्राहिम... OTT पर रिलीज फिल्म का पब्लिक रिएक्शन

Send Push
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के करियर की दूसरी फिल्म 'सरजमीन' ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन का भी अहम रोल है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। देशभक्ति और इमोशंस में उलझी इस थ्रिलर ड्रामा को X पर कैसा रिएक्शन मिला है, आइये जानते हैं।



देखिए 'सरजमीन' फिल्म का ट्रेलर



देखिए 'सरजमीन' को लेकर X पर रिव्यू:



पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की एक्टिंग की हो रही है तारीफ



कमजोर स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन



अभिषेक बच्चन की तरह बढ़ेगा इब्राहिम के एक्टिंग का ग्राफ!



इंप्रेस करने में फेल हुई फिल्म



फिल्म नहीं आई पसंद



फिल्म में दिखाई गई मां-बाप और बेटे की कहानी

'सरजमीन' फिल्म का बैकग्राउंड कश्मीर से जुड़ा है। यहां पर एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो कर्नल विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन), उनकी पत्नी मेहर (काजोल) और बेटे हरमन (इब्राहिम) के इर्द-गिर्द घूमती है।



'सरजमीन' ओटीटी रिलीज'

इस फिल्म को आप 25 जुलाई यानी आज से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये हिंदी भाषा में रिलीज की गई है। इस एक्शन थ्रिलर के प्रोड्यूसर करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता हैं। कास्ट में बोमन ईरानी, मिहिर आहूजा, अनुराग अरोड़ा और जितेंद्र जोशी सहित कई स्टार्स हैं।



इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म

'सरजमीन' इब्राहिम के करियर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 'नादानियां' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें खुशी कपूर भी थीं। ये उनकी भी पहली फिल्म थी, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। अभी तक इब्राहिम की कोई भी मूवी सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now