भोपाल: पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के छात्रावास में एक दुखद घटना हुई। भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एएफएमसी में 'Sillhouettes' नामक एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था। वह छात्रावास के बाथरूम में मृत पाया गया। उसके सीने में चाकू का घाव था और वह चाकू पास में ही मिला। आत्महत्या की आशंका लेकिन...शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। छात्र अवसाद से जूझ रहा था और उसका इलाज चल रहा था। उसने अपनी मां को संदेश भेजा था और अपनी डीपी भी बदली थी, जिसमें उसने इलाज से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है। हालांकि आत्महत्या का यह तरीका अपने आप में अनोखा है। बाथरूम के कमोड पर मिला छात्रछात्र बाथरूम में मृत पाया गया। उसके सीने में चाकू का घाव लगा था। पुलिस हत्या की संभावना को भी नकार नहीं रही है। सीने में चाकू का घाव लगा होना संदेह पैदा कर रहा है। इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगी। बस छूटने की वजह से रुका था छात्रछात्र को रविवार को बस पकड़नी थी, लेकिन वह छूट गई। इसलिए उसे छात्रावास में रुकना पड़ा। यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। क्या इस अतिरिक्त समय में उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ी? क्या इस दौरान उसकी किसी से कोई नकारात्मक बातचीत हुई? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पिता और भाई भी हैं डॉक्टरछात्र के पिता डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अवसाद की दवा ले रहा था। इससे पता चलता है कि छात्र मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था। वह होशियार था, फिर भी अवसाद से पीड़ित था। छात्र ने अपनी मैसेजिंग एप्लीकेशन की डीपी पर एक नोट डाला था। उसमें उसने जीवन और अवसाद के इलाज से तंग आने की बात लिखी थी। मां को भेजा मैसेज फिर बदली डीपीछात्र ने अपनी मां को एक संदेश भेजा था। उसकी मां ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन, यह उसके बेटे को बचाने के लिए काफी नहीं था। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि छात्र ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया था। अटेडेंस को लेकर थी चिंताजांच में पता चला है कि छात्र की एआईआईएमएस-भोपाल में उपस्थिति कम थी। उस पर पढ़ाई का दबाव भी था। इसलिए वह अवसाद का इलाज करा रहा था।
You may also like
'ना डीजे हो, ना डांस', सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने को लेकर दिया सुझाव
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग की
'आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा में बोलेगा', वरुण धवन ने सेना के नाम किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कठुआ में सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दौरा
विक्की कौशल ने किया भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम, बोले- 'आप हैं, तो हम हैं'