Next Story
Newszop

सबसे अच्छे दिन मेरे लिए आ गए हैं... टोक्यो में पीएम मोदी से मिलकर जापानी नागरिक ने क्यों कहा ऐसा

Send Push
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट में बताया कि टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।



टोक्यों में खास कार्यक्रम के दौरान जापानी नागरिकों ने पीएम मोदी के स्वागत में परफॉर्मेंस दी। इस दौरान एक जापानी नागरिक ने कहा कि मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं।



मेरी टूटी-फूटी हिंदी में तो... खुलकर बोले जापानी नागरिक

जापानी नागरिक सिगेर मोर्यमा पीएम मोदी के जापान दौरे से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तबला बजाया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने हिंदी में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमार नाम है सिगेर मोर्यमा। मेरी टूटी-फूटी हिंदी में तो कुछ नहीं बता सकते हैं लेकिन मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं। मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है।





पीएम मोदी के सामने खास परफॉर्मेंस

पीएम मोदी के सामने परफॉर्मेंस देने पर जापानी नागरिक ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम आज के दिन के लिए 2-3 महीने से अभ्यास कर रहे हैं। हमारे अच्छे दिन आ गए हैं।





किसी बजाया तबला तो किसी ने भजन गाया

एक और जापानी नागरिक जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने राजस्थानी लोकगीत गाया उन्होंने कहा कि हमने उनका हिंदी भाषा में स्वागत किया है। उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया।





पीएम मोदी का टोक्यो में भव्य स्वागत

इस दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने भी पीएम मोदी का खास अभिवादन किया। भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि हम सब बहुत उत्साहित हैं यहां पर मोदी जी के आने पर एक उत्सव होता है और मैं यहां 26 साल से हूं और पीएम मोदी पिछले 8 बार यहां आ चुके हैं और वह जितने बार यहां आए हम हर बार उत्साहित होते हैं।





भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्या ने कहा कि पीएम मोदी इस बार 8वीं बार आए हैं मैं उनसे 3 बार मिली हूं। हमेशा उनसे मिलने का उत्साह बढ़ते ही जाता है। उनके आने से हमें बहुत बड़ा समर्थन मिलता है।





पीएम मोदी ने कहा- गर्मजोशी और स्नेह से मैं बहुत प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि टोक्यो में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी और स्नेह से मैं बहुत प्रभावित हूं। जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता सचमुच सराहनीय है। अब से कुछ ही घंटों में, मैं भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों को और मज़बूत बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूंगा।



Loving Newspoint? Download the app now