नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान ने अब तक इस हार को स्वीकार नहीं किया है। सीजफायर के लिए उनके डीजीएमओ ने सामने से अपील की, फिर भी वो लगातार कई तरह के दावे करता रहा है। पाकिस्तान के इन झूठे दावों पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सैन्य संघर्ष के बाद पड़ोसी मुल्क ने जिस तरह से कहानी बनाई वो बेहद अहम है। चार दिन की इस लड़ाई में मुंह की खाने के बाद भी वो अपनी जीत का दावा करता रहा है। हालांकि, सच्चाई क्या है ये पूरी दुनिया को पता है। इस दौरान आर्मी चीफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत सरकार ने सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए पूरी छूट दी थी।
सेना प्रमुख ने तो पाकिस्तान को जमकर सुना दिया
IIT मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने आर्मी चीफ असीम मुनीर को फाइव-स्टार जनरल और फील्ड मार्शल बना दिया, जबकि भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उन्हें नुकसान हुआ था। ये खास प्लानिंग के तहत किया गया।
'अगर किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि जीते या हारे तो...'
जनरल द्विवेदी ने कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर में वे जीते या हारे, तो वो यही कहेंगे कि हमारे आर्मी चीफ फील्ड मार्शल बन गए। इसका मतलब है कि हम जरूर जीते होंगे। तभी तो आर्मी चीफ असीम मुनीर फील्ड मार्शल बने हैं। इंडियन आर्मी चीफ ने आगे कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है। पाकिस्तान ने कुछ वैसा ही किया।
जब राजनाथ सिंह ने कहा- बस बहुत हो चुका...
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके अगले दिन, 23 अप्रैल को शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की एक अहम बैठक हुई। यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि बस, अब बहुत हो चुका। तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बात पर सहमत थे कि कुछ बड़ा कदम उठाना जरूरी है।
ऑर्मी चीफ बोले- सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया
आर्मी चीफ ने कहा कि हमें पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया। हमसे कहा गया कि आप तय कीजिए कि क्या करना है। यही वह भरोसा, राजनीतिक स्पष्टता थी, जिसे हमने पहली बार देखा। जनरल द्विवेदी के मुताबिक, इस तरह के स्पष्ट राजनीतिक समर्थन से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है। सरकार से 'खुली छूट' मिलने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। आर्मी चीफ के इस कमेंट से एक दिन पहले एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी सरकार के इस रुख की सराहना की थी।
सेना प्रमुख ने तो पाकिस्तान को जमकर सुना दिया
IIT मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने आर्मी चीफ असीम मुनीर को फाइव-स्टार जनरल और फील्ड मार्शल बना दिया, जबकि भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उन्हें नुकसान हुआ था। ये खास प्लानिंग के तहत किया गया।
'अगर किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि जीते या हारे तो...'
जनरल द्विवेदी ने कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर में वे जीते या हारे, तो वो यही कहेंगे कि हमारे आर्मी चीफ फील्ड मार्शल बन गए। इसका मतलब है कि हम जरूर जीते होंगे। तभी तो आर्मी चीफ असीम मुनीर फील्ड मार्शल बने हैं। इंडियन आर्मी चीफ ने आगे कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है। पाकिस्तान ने कुछ वैसा ही किया।
जब राजनाथ सिंह ने कहा- बस बहुत हो चुका...
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके अगले दिन, 23 अप्रैल को शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की एक अहम बैठक हुई। यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि बस, अब बहुत हो चुका। तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बात पर सहमत थे कि कुछ बड़ा कदम उठाना जरूरी है।
ऑर्मी चीफ बोले- सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया
आर्मी चीफ ने कहा कि हमें पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया। हमसे कहा गया कि आप तय कीजिए कि क्या करना है। यही वह भरोसा, राजनीतिक स्पष्टता थी, जिसे हमने पहली बार देखा। जनरल द्विवेदी के मुताबिक, इस तरह के स्पष्ट राजनीतिक समर्थन से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है। सरकार से 'खुली छूट' मिलने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। आर्मी चीफ के इस कमेंट से एक दिन पहले एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी सरकार के इस रुख की सराहना की थी।
You may also like
Who Is Arvind Srinivas Offered To Buy Google Chrome In Hindi: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?, गूगल क्रोम को खरीदने के लिए दिया इतना बड़ा ऑफर!
Cricket News : क्रिकेटर सुरेश रैना पर कानूनी शिकंजा, सट्टेबाजी ऐप केस में ED का समन
NASA ने अंतरिक्ष से ली गंगा की तस्वीर…हैरतअंगेज नजारा देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें!
Cricket News : जिसे पाकिस्तान ने नकारा, उसने भारत में बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
कुछ खास लोगों को ही देखकर क्यों भौंकते हैं कुत्ते, वजह कर देगी आपको हैरान