अगली ख़बर
Newszop

लाल किले में बम धमाके से पहले पास के राज्य से विस्फोटक, हथियार मिलना बड़े नेटवर्क की ओर कर रहे इशारा

Send Push
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी ने घटना की निंदा की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के पड़ोसी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी एक संगठित नेटवर्क की संलिप्तता का संकेत देती है।

पार्टी ने लोगों से की अपील
विस्फोटकों की इस बरामदगी को लाल किले के पास हुए विस्फोट से जोड़ा गया है। राजधानी में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि अपराधियों को सजा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। उसने लोगों से सतर्क रहने, किसी भी उकसावे में आए बिना शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।


संगठित नेटवर्क की ओर कर रहे इशारा

माकपा ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार पाए गए हैं, जिन्हें अब हमले से जोड़ा जा रहा है। पार्टी ने कहा कि इससे एक संगठित नेटवर्क की संलिप्तता का संकेत मिलता है। इसे उजागर करना और सभी अपराधियों को सजा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।

i 20 कार में हुआ बम धमाका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। आपको बता दें कि लाल किला के पास सोमवार शाम लगभग सात से सवा सात के बीच i20 कार में तेज धमाका हो गया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार इसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें