लखनऊ: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा बंद हो गई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए लखनऊ के कुछ लोग वहीं फंस गए हैं। बॉर्डर बंद होने की वजह से वे वापस नहीं आ पा रहे हैं। वहां फंसे लोगों ने फोन पर अपने परिवारों को इसकी जानकारी दी है। इन लोगों में लखनऊ के आलमबाग और कृष्णा नगर के रहने वाले शामिल हैं. ये लोग शादी और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। आलमबाग के रहने वाले वासुराम सिंध गए थे। सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि वापसी में उन्हें वाघा बॉर्डर पर रोक लिया गया। उनके साथ तीन और लोग भी सिंध गए थे। इसी तरह कृष्णा नगर के रमेश लाल अपने परिवार के साथ भतीजी की शादी में पाकिस्तान गए थे। शादी 25 अप्रैल को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटाकी पन्नू आकिल मोहल्ले में थी। वापसी में वे लाहौर में फंस गए हैं। नटखेड़ा के हरीश लाल भी उनके साथ लाहौर में फंसे हुए हैं। घर के लोग सुबह-शाम फोन पर उनका हालचाल ले रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं यह इंतजार लंबा न हो जाए। विभाजन के समय लखनऊ आए थे 5 हजार सिंधीविभाजन के समय पाकिस्तान से जान बचाकर लगभग 5000 सिंधी परिवार लखनऊ आए थे। जब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य हुए, तो लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आने वाले सिंधी परिवारों की संख्या बढ़ी। 2018 के बाद से नागरिकता तेजी से मिलने लगी। पिछले छह सालों में 400 से ज्यादा लोगों को नागरिकता मिल चुकी है। इसके बावजूद, कई परिवार ऐसे हैं जो पाकिस्तान से आकर यहां बसना चाहते हैं। उनका कहना है कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी नहीं है। सुरक्षा को लेकर परिवार परेशानवासुराम के परिवार वाले परेशान हैं। रमेश लाल के परिवार वाले भी चिंतित हैं। उन्हें डर है कि बॉर्डर कब खुलेगा और वे कब वापस आ पाएंगे। पाकिस्तान में फंसे रमेश लाल के एक रिश्तेदार ने बताया कि हम सुबह-शाम उनका हालचाल ले रहे हैं। साथ ही घबराहट भी है कि कहीं यह इंतजार लंबा न खिंच जाए।
You may also like
पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक
भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश : दिलीप घोष
अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद
IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video