Next Story
Newszop

'छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता', अरबाज खान की EX कर गई मलाइका को भी फेल, छोटे टॉप में जॉर्जिया का कहर

Send Push
अरबाज खान के फिल्मी करियर के ज्यादा उनकी लव लाइफ ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब वह मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद शूरा खान से दूसरी शादी कर चुके हैं और 58 की उम्र में पापा बनने वाले हैं, तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के चलते भी चर्चा में आ जाते हैं। हसीना अक्सर ही अपने ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जहां उनका कातिलाना अंदाज तो लोगों को इंप्रेस करता ही है, लेकिन साथ में अरबाज को लेकर भी वे कमेंट करने लगते हैं।

वहीं, अब जॉर्जिया ने गहरे गले वाले स्टाइलिश टॉप में अपनी तस्वीरें शेयर की। जहां उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला, जिससे नजरें हटाना तो जैसे मुश्किल- सा हो गया। तभी तो उनका अंदाज मलाइका को भी टक्कर देता दिखा। जहां कभी कार में बैठकर उन्होंने अदाएं दिखाईं, तो कभी बिल्डिंग की लॉबी में छा गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @giorgia.andriani22)
सिजलिंग अदाएं दिखा कमाल लगीं जॉर्जिया image

वैसे तो जॉर्जिया जहां जाती हैं अपने लुक्स से ग्लैमर का तड़का लगा ही देती हैं। लेकिन इस बार उनका बेहद सिजलिंग लुक देखने को मिला। जहां हॉल्टर नेक टॉप के साथ टाइट्स में वह अपने बॉडी कर्व्स को परफेक्टली फ्लॉन्ट करती नजर आईं। ऐसे में जॉर्जिया का अंदाज कहर ढा गया। वहीं, लुक को क्लासी तरीके से स्टाइल करके आउटफिट को हाइलाइट करने का तरीका भी कमाल का लगा।



हॉल्टर नेक टॉप दी बो डीटेल image

जॉर्जिया यहां हॉल्टर नेक टॉप में नजर आ रही हैं। जिसे डीप प्लंजिंग नेकलाइन देकर ग्रीन रिबन से बो डीटेलिंग दी, जो इस ग्लैमर से भरपूर लुक में थोड़-सा क्यूटनेस एलिमेंट भी ले आई। वहीं, क्रॉप टॉप के बॉर्डर और नेकलाइन एरिय को मैचिंग कलर की लेस लगाकर हाइलाइट किया। जिसमें जॉर्जिया का कातिलाना लुक देखते ही बना।


ब्लैक टाइट्स से दिया फाइनल टच image

जॉर्जिया के टॉप में इतना ड्रामा है कि उन्होंने साथ में ब्लैक बेसिक टाइट्स ही पेयर की। जिससे लुक में बैलेंस के साथ ही स्टाइल कोशेंट एन्हांस हो गया। जहां हाई वेस्ट टाइट्स उनके फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही है, तो हसीना ने इसे क्रॉप टॉप के साथ बड़े-ही ग्रेस के साथ कैरी किया।



6 लाख से भी महंगा बैग किया स्टाइल image

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो जॉर्जिया ने लग्जरी एक्सेरीज को कैरी किया। वह Chanel का मिनी फ्लैप बैग कैरी किए दिखीं। जिसके टॉप हैंडल को गोल्डन डीटेलिंग के साथ बनाया। जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 6,77,100 रुपये दी गई है। वहीं, Vintage Alhambra का रेड मोटिफ्स वाला ब्रेसलेट पहना और साथ में वॉच, गोल्डन इयररिंग्स, रिंग और पतली- सी चेन वियर की, तो ब्लैक बो डीटेलिंग हील्स के साथ लुक को फाइनल टच दिया।


दूसरे लुक में भी दिखा किलर अंदाज image

इसके अलावा भी जॉर्जिया ने पार्टी की फोटोज शेयर करके अपना एक और लुक दिखाया। जहां वह वह प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन वाला कॉर्सेट टॉप पहने नजर आईं। जिसकी नेकलाइन को वाइट फ्रिल लगाकर खूबसूरत लुक दिया। वहीं, साथ में हसीना कe ब्लैक टाइट्स और बैग वाला अंदाज सेम ही रहा, तो दूसरे हाथ में उन्होंने ब्लैक ब्रेसलेट ऐड कर लिए। जहां जॉर्जिया का स्टाइलिश अवतार सबको लट्टू बना गया।


लोग कर रहे खूब कमेंट्स image

जहां एक ओर जॉर्जिया की अदाओं पर फैंस दीवाने हो गए, तो कुछ ने उन्हें रिवीलिंग कपड़ों को लेकर निशाने पर ले लिया। एक ने लिखा, 'छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता', तो दूसरा बोला, 'थोड़ा और खोल दो कपड़े फिर और बेहतरीन लगोगी'। हालांकि, इस सबके इतर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते दिखे। कोई उनसे आउटफिट को कहां से खरीदना है ये ही पूछने लगा, तो किसी ने उन्हें सिजलिंग, हॉट और खूबसूरत सहित कई कॉम्प्लिमेंट दिए।

Loving Newspoint? Download the app now