मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' को लेकर आंधी उठी हुई है। इन दिनों सिनेमाघरों में जिस तरह की धूम मची है उसे देखकर हर कोई अवाक है और ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है। सिनेमाघरों में जिस कदर से इश्कबाज रोते-धोते बाहर निकल रहे हैं, उसे देखकर कइयों को लग रहा कि ये सब कुछ पीआर स्टंट्स से शुरू हुआ और अब लोग इसे फॉलो कर रहे हैं। खैर, यहां एक बार फिर बात करते हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी की, जो सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले फिल्म के सेट पर दिखी।
अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं जिनमें अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी को देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। सामने आए इन वीडियोज़ में अहान दूल्हे वाले लुक में हैं और अनीत पड्डा दुल्हनिया बनी नजर आ रही हैं। सेट पर कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर अहान तालिया बजाने लगते हैं और उनके साथ खड़ी अनीत पड्डा भी अपने हीरो को बाहों में भरकर तालिया बजाने लगती हैं और इस दौरान वो मुस्कुराती रहती हैं।
शूटिंग करते हुए वहां लोग काफी इमोशनल होते दिख रहे
'सैयारा' के सेट से सामने आए इस वीडियो में कुछ सीन की शूटिंग करते हुए वहां लोग काफी इमोशनल होते दिख रहे हैं। वहीं अहान उन्हें देखकर हंस रहे हैं। इस दौरान अनीत अपने चेहरे पर हाथ रखकर शरमाती दिख रही हैं। अब इन वीडियोज़ के देखकर फैन्स एक बार फिर दीवाने हुए जा रहे हैं।
'ये तो रियल कपल की तरह दिखते हैं'
एक ने कहा- मैं चाहता हूं कि काश इन दोनों की शादी रियल लाइफ में हो जाए। एक और ने कहा- ये तो रियल कपल की तरह दिखते हैं। एक फैन ने कहा- इस मूवी को मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता। एक और ने कहा- जिस तरह से एक-दूसरे को बांहों में भरकर क्लैप कर रहे हैं, वो लाजवाब है। एक और यूजर ने कहा- अहान और अनीत एक-दूसरे के साथ कितने परफेक्ट दिखते हैं। वही इन वीडियोज़ पर भी लोगों ने तारीफ करते हुअ लिखा है- अमेजिंग मूवी।
'सैयारा' की रेकॉर्डतोड़ कमाई
बता दें कि 'सैयारा' ने देसी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन से ही कई रेकॉर्ड तोड़ डाले हैं। केवल 6 दिनों में फिल्म ने इंडिया में 153.75 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 220.00 करोड़ को छू गई है।
अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं जिनमें अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी को देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। सामने आए इन वीडियोज़ में अहान दूल्हे वाले लुक में हैं और अनीत पड्डा दुल्हनिया बनी नजर आ रही हैं। सेट पर कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर अहान तालिया बजाने लगते हैं और उनके साथ खड़ी अनीत पड्डा भी अपने हीरो को बाहों में भरकर तालिया बजाने लगती हैं और इस दौरान वो मुस्कुराती रहती हैं।
शूटिंग करते हुए वहां लोग काफी इमोशनल होते दिख रहे
'सैयारा' के सेट से सामने आए इस वीडियो में कुछ सीन की शूटिंग करते हुए वहां लोग काफी इमोशनल होते दिख रहे हैं। वहीं अहान उन्हें देखकर हंस रहे हैं। इस दौरान अनीत अपने चेहरे पर हाथ रखकर शरमाती दिख रही हैं। अब इन वीडियोज़ के देखकर फैन्स एक बार फिर दीवाने हुए जा रहे हैं।
'ये तो रियल कपल की तरह दिखते हैं'
एक ने कहा- मैं चाहता हूं कि काश इन दोनों की शादी रियल लाइफ में हो जाए। एक और ने कहा- ये तो रियल कपल की तरह दिखते हैं। एक फैन ने कहा- इस मूवी को मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता। एक और ने कहा- जिस तरह से एक-दूसरे को बांहों में भरकर क्लैप कर रहे हैं, वो लाजवाब है। एक और यूजर ने कहा- अहान और अनीत एक-दूसरे के साथ कितने परफेक्ट दिखते हैं। वही इन वीडियोज़ पर भी लोगों ने तारीफ करते हुअ लिखा है- अमेजिंग मूवी।
'सैयारा' की रेकॉर्डतोड़ कमाई
बता दें कि 'सैयारा' ने देसी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन से ही कई रेकॉर्ड तोड़ डाले हैं। केवल 6 दिनों में फिल्म ने इंडिया में 153.75 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 220.00 करोड़ को छू गई है।
You may also like
ग़ज़ा में हवाई मार्ग से मदद पहुंचाने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
प्रेमी ˏ की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका, दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, चीखों से गूंजा मंडप
2 ˏ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
पाकिस्तानी ड्रामों पर प्रतिबंध: सुल्ताना सिद्दीकी की कहानी
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़