Next Story
Newszop

'जॉब मिलना मुश्किल, रोज आते हैं रिजेक्शन ईमेल', US में फंसे स्टूडेंट ने सिसक-सिसक कर सुनाया दुखड़ा

Send Push
US Job Market Situation: अमेरिका में करियर बनाना लाखों विदेशी स्टूडेंट्स का सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए ही दुनिया के कोने-कोने से स्टूडेंट्स यहां पहुंचते हैं। हालांकि, अमेरिका में ग्रेजुएशन से नौकरी पाने तक का सफर अनगिनत चुनौतियों से भरा हुआ है, जिसमें जटिल वीजा सिस्टम के साथ खराब जॉब मार्केट भी शामिल है। अमेरिका में कामयाब होने का सपना संजोए एक छात्र भी इसी उम्मीद में यहां पहुंचा था, लेकिन ग्रेजुएट होने के बाद अभी तक उसे नौकरी मिलने का इंतजार है।

Video



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर छात्र ने एक पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया कि वह नौकरी चाहता है, ताकि ये साबित कर सके कि उसमें काम करने की इच्छा है। स्टूडेंट ने बताया कि वह हाल ही में कंप्यूटर साइंस की मास्टर डिग्री के साथ ग्रेजुएट हुआ है, जिसमें उसका फोकस AI/ML पर था। वह अप्रैल से ही जॉब ढूंढ रहा है और 500 से ज्यादा जगह अप्लाई भी कर चुका है। इतनी अच्छी क्वालिफिकेशन के बाद भी उसे जॉब के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। कंपनियां उसे स्पांसर करने को तैयार ही नहीं हैं।



500 से ज्यादा जगह अप्लाई करने पर भी नहीं मिली जॉब

स्टूडेंट ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं तीन हफ्ते पहले ही ग्रेजुएट हुआ हूं। अप्रैल से ही जॉब के लिए अप्लाई कर रहा हूं और सिर्फ 3 इंटरव्यू ही हो पाएं हैं, जिसमें जॉब ऑफर भी नहीं मिला। मैंने अपना रिज्यूम भी बहुत बार बदल लिया है और कई लोगों को इसे दिखाया भी है।' उसने आगे कहा, 'मैं अभी तक 500 या उससे ज्यादा जॉब्स के लिए अप्लाई किया है। ये बहुत निराशाजनक है।' स्टूडेंट ने बताया कि उसने एक कंपनी में इंटरव्यू दिया, जहां उसे लगा कि नौकरी मिल जाएगी, लेकिन वहां से भी रिजेक्शन मिला।



OPT होने पर भी मिला रिजेक्शन

अपनी परेशानी बताते हुए स्टूडेंट ने कहा, 'मेरा आखिरी इंटरव्यू स्पोर्ट्स कंपनी के साथ था। ऐसा लग रहा था कि वे मुझे हायर करना चाहते हैं, लेकिन फिर इंटरव्यू के बाद उन्होंने मेरे वीजा स्टेटस के बारे में पूछा। मैंने उन्हें बताया कि मैं F-1 वीजा पर हूं और प्रीमियम प्रोसेसिंग के साथ OPT के लिए अप्लाई कर दिया है।' उसने आगे बताया, 'मैंने उन्हें OPT अप्रूव होने के बारे में भी बताया, लेकिन उन्होंने कुछ दिन बाद मुझे रिजेक्शन का ईमेल भेज दिया। मैंने फीडबैक भी लेना चाहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।'

image



जॉब्स के लिए अप्लाई करते हुए रोने लगता हूं: स्टूडेंट

स्टूडेंट ने आगे कहा, 'मैं हर रोज पागलों की तरह जॉब्स के लिए अप्लाई कर रहा हूं। मैं आवेदन करते समय सचमुच रोता हूं क्योंकि यह बहुत निराशाजनक और तनावपूर्ण है। F-1 वीजा के साथ मेरी वर्तमान स्थिति यह है कि जॉब मिलना बहुत मुश्किल है। आजकल मुझे रिजेक्शन के ईमेल ही मिलते हैं।' स्टूडेंट ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहना चाहता है, लेकिन उसे अगर 90 दिनों तक जॉब नहीं मिली तो फिर देश छोड़ना होगा। उसने बताया कि वह यहां रुकने के लिए सब कुछ करने को तैयार है।





अपनी पोस्ट में स्टूडेंट ने बताया कि वह लिंक्डइन वगैरह पर भी अप्लाई कर रहा है। लोगों से कनेक्शन बना रहा है, लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। उसने बताया कि प्रोफेसर्स उससे कह रहे हैं कि वह पीएचडी कर ले। छात्र ने बताया कि सितंबर में जॉब फेयर लगेगा, लेकिन यहां भी उसे जॉब मिलने की गुंजाइश कम है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां स्पांसरशिप के लिए तैयार नहीं हैं। कुल मिलाकर स्टूडेंट काफी ज्यादा परेशान है और उसने अपनी परेशानियों का सॉल्यूशन लोगों से मांगा है।

Loving Newspoint? Download the app now