अगली ख़बर
Newszop

IPO GMP: खुलने से पहले ही इस IPO ने दिखाई अपनी ताकत, ग्रे मार्केट में ढाया कहर, क्या निवेशकों को होगा फायदा?

Send Push
नई दिल्ली: अगले हफ्ते कई कंपनियां आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। इनमें से एक ओर्कला इंडिया लिमिटेड (Orkla India Ltd) भी है। मेन बोर्ड का यह आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलेगा। लेकिन इसने ग्रे मार्केट में अभी से धूम मचाई हुई है। इसका जीएमपी 20 फीसदी से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में यह लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है।

इस आईपीओ का इश्यू साइज 1,667.54 करोड़ रुपये है। यह 29 अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा और 31 को बंद हो जाएगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। यानी कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। कंपनी ओएफएस के तहत 2.28 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसकी लिस्टिंग 6 नवंबर को हो सकती है।


क्या है प्राइस बैंड?इसकी फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 20 शेयर हैं। इसके लिए 14,600 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकेगा।


ग्रे मार्केट में क्या है भाव?ओर्कला कंपनी का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए है। शनिवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 160 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 730 रुपये के आईपीओ प्राइस पर यह शेयर करीब 22 फीसदी की तेजी के साथ 890 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।



क्या करती है कंपनी?ओर्कला कंपनी की स्थापना साल 1996 में हुई थी। यह भारत की जानी-मानी फूड कंपनी है। यह कंपनी सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, स्नैक्स, पेय पदार्थ, मिठाइयां आदि बनाती है। इस कंपनी के पास भारत के कुछ बहुत ही पुराने और पसंदीदा ब्रांड जैसे एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न कोन्डिमेंट्स और रसोई मैजिक शामिल हैं। यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे करीब 42 देशों में भी अपने प्रोडक्ट बेचती है। 30 जून 2025 तक कंपनी के पास अलग-अलग तरह के 400 से ज्यादा प्रोडक्ट थे। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने हर दिन औसतन करीब 23 लाख यूनिट प्रोडक्ट बेचे।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें