नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए जिससे उनके दोहरे शतक का सपना टूट गया। यह घटना तब हुई जब कप्तान शुभमन गिल और जायसवाल के बीच तालमेल की कमी के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुआ। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में होने वाली संभावित बातचीत का अंदाजा लगाया जिसमें गिल ने जायसवाल को समझाया कि उन्होंने सिंगल लेने की उम्मीद क्यों नहीं की थी भले ही यह जायसवाल का कॉल था।
यशस्वी जायसवाल हुए रन आउटयह घटना दूसरे ओवर की शुरुआत में ही हुई। 175 रन पर खेल रहे जायसवाल ने एक गेंद को मिड-ऑफ की ओर मारा और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन कप्तान शुभमन गिल नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ही जमे रहे और रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जब तक जायसवाल को एहसास हुआ कि वह फंस गए हैं तब तक फील्डर ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर को फेंक दिया और जायसवाल रन आउट हो गए। जायसवाल ने गुस्से में गिल की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मेरा कॉल है,' यह दोहराते हुए कि रन लेने का फैसला उनका था। गिल ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी बस खाली नजर से देखते रहे।
ड्रेसिंग रूम में बात हुई?ड्रेसिंग रूम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच क्या बातचीत हुई होगी इसका अंदाजा लगाते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में घुसते ही सीधे यशस्वी जायसवाल के पास जाएंगे और कहेंगे, 'देखो हमने कई बार मिड-ऑफ पर जोर से गेंदें मारी हैं लेकिन हम दौड़े नहीं। मुझे तुमसे इस बार दौड़ने की उम्मीद नहीं थी। भले ही यह तुम्हारा कॉल था मुझे सिंगल जैसा नहीं लगा।' कार्तिक ने आगे कहा, 'लेकिन यशस्वी इतनी दूर निकल गए थे कि वह वापस नहीं आ सकते थे।'
दोहरे शतक से चूके जायसवालयह घटना दूसरे दिन के दूसरे ओवर में ही घटी। 175 रन पर खेल रहे जायसवाल ने जेडेन सील्स की एक फुल टॉस गेंद को सीधे मिड-ऑफ की ओर मारा और सिंगल के लिए दौड़ पड़े जो कि एक गलत अनुमान था। कप्तान शुभमन गिल नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ही खड़े रहे और रन लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई। जब तक जायसवाल को एहसास हुआ कि वह फंस गए हैं, तब तक टैगेनारिन चंद्रपॉल ने गेंद को पकड़ लिया और कीपर टेविन इमलाच को फेंक दिया जिन्होंने तुरंत गिल्लियां बिखेर दीं।
यशस्वी जायसवाल हुए रन आउटयह घटना दूसरे ओवर की शुरुआत में ही हुई। 175 रन पर खेल रहे जायसवाल ने एक गेंद को मिड-ऑफ की ओर मारा और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन कप्तान शुभमन गिल नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ही जमे रहे और रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जब तक जायसवाल को एहसास हुआ कि वह फंस गए हैं तब तक फील्डर ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर को फेंक दिया और जायसवाल रन आउट हो गए। जायसवाल ने गुस्से में गिल की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मेरा कॉल है,' यह दोहराते हुए कि रन लेने का फैसला उनका था। गिल ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी बस खाली नजर से देखते रहे।
ड्रेसिंग रूम में बात हुई?ड्रेसिंग रूम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच क्या बातचीत हुई होगी इसका अंदाजा लगाते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में घुसते ही सीधे यशस्वी जायसवाल के पास जाएंगे और कहेंगे, 'देखो हमने कई बार मिड-ऑफ पर जोर से गेंदें मारी हैं लेकिन हम दौड़े नहीं। मुझे तुमसे इस बार दौड़ने की उम्मीद नहीं थी। भले ही यह तुम्हारा कॉल था मुझे सिंगल जैसा नहीं लगा।' कार्तिक ने आगे कहा, 'लेकिन यशस्वी इतनी दूर निकल गए थे कि वह वापस नहीं आ सकते थे।'
दोहरे शतक से चूके जायसवालयह घटना दूसरे दिन के दूसरे ओवर में ही घटी। 175 रन पर खेल रहे जायसवाल ने जेडेन सील्स की एक फुल टॉस गेंद को सीधे मिड-ऑफ की ओर मारा और सिंगल के लिए दौड़ पड़े जो कि एक गलत अनुमान था। कप्तान शुभमन गिल नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ही खड़े रहे और रन लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई। जब तक जायसवाल को एहसास हुआ कि वह फंस गए हैं, तब तक टैगेनारिन चंद्रपॉल ने गेंद को पकड़ लिया और कीपर टेविन इमलाच को फेंक दिया जिन्होंने तुरंत गिल्लियां बिखेर दीं।
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड!