Next Story
Newszop

छांगुर बाबा के गुर्गे बदर को बचाया, आशा नेगी के घरवालों को धमकाया! इंस्पेक्टर पर गिरी योगी सरकार की गाज

Send Push
गाजियाबाद: यूपी में लंबे समय से अवैध धर्म परिवर्तन का धंधा चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। अब उन सरकारी कर्मचारियों पर एक्‍शन हो रहा जिन्‍होंने छांगुर बाबा के नेटवर्क को फलने-फूलने में मदद की। छांगुर के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी को बचाने के आरोप में गाजियाबाद स्वाट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी पर गाज गिरी है। उन्हें सस्‍पेंड करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।



इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी पर मेरठ की लड़की आशा नेगी के अपहरण और धर्मांतरण के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए कई चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब शासन इस मामले पर नजर रख रही है। माना जा रहा है कि जांच के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है, इसकी आंच नोएडा पुलिस तक भी पहुंच सकती है।



Video

2018 में गायब हो गई थी आशा नेगी आशा नेगी वर्ष 2018 में लापता हो गई थी, परिजनों ने काफी खोजबीन की थी। बड़े भाई अनिल नेगी और आशा की मां कई महीने तक सिविल लाइन थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। उस समय अब्दुर रहमान सिद्दीकी सिविल लाइन थाना प्रभारी थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने पीड़ितों को धमकाया भी था। तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और नोएडा का घटनास्थल बताकर टरका दिया। इसके बाद नोएडा में भी सुनवाई नहीं हुई।

Loving Newspoint? Download the app now