नोएडा: कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पर महापंचायत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद करेगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
You may also like

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर

लगातार छह सत्रों की कमजोरी के बाद सोने में लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार




