जमुई: जब प्यार परवान चढ़ता है तो वह रिश्ते के सभी बंदिशों और बंधनों को तोड़ कर रख देता है। जी हां, कुछ ऐसा ही रोहित और शिवानी ने किया। रोहित और शिवानी एक दूसरे के दूर के रिश्ते में भाई बहन लगते थे। अचानक दोनों के बीच एक वर्ष पूर्व जान पहचान हुई और फिर दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी। बातचीत का यह सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और दोनों रिश्ते की सारी मर्यादा तोड़ कर एक दूसरे को दिल दे बैठे। पुलिस ने कराई शादीबात यही खत्म नहीं हुई। इसके बाद दोनों ने मन ही मन एक दूसरे के साथ जीवन भर जीने मरने की कसम खा ली। किसी तरह जमुई सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा निवासी शिवानी कुमारी और खगड़िया जिला के परबत्ता निवासी रोहित कुमार के बीच प्यार होने और घंटों बातचीत होने की जानकारी शिवानी के परिजनों को मिल गई। इसके बाद शिवानी के परिजनों ने उसका विवाह रेलवे में कार्यरत किसी युवक से तय कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर शिवानी ने उक्त युवक से विवाह करने से मना कर दिया। दोनों ने की शादी जिसके बाद शिवानी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट किया और रोहित को छोड़ने का दबाव बनाया। तत्पश्चात शिवानी ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर रोहित से मिलने का निश्चय किया। रोहित किसी तरह अपने परिवार वालों से बचते बचाते जमुई पहुंच गया। रोहित के जमुई पहुंचने की खबर किसी तरह शिवानी के परिवार वालों को मिल गई और उन्होंने रोहित को पकड़ कर उसके साथ मारपीट किया। इस दौरान शिवानी ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दिया। सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने छानबीन के पश्चात दोनों को बालिग पाकर शिवानी और रोहित के परिजनों को राजी करके उनका विवाह पंचमंदिर में सम्पन्न कराया।
You may also like
आज का राशिफल 17 मई 2025 : शनि शुक्र की युति से लाभ पाएंगे सिंह, कन्या और मीन राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार से
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम