Next Story
Newszop

गाजियाबाद के इस इलाके में बगैर गंगाजल के बीतेगा रक्षाबंधन, 4 लाख की आबादी रहेगी परेशान

Send Push
गाजियाबाद: ट्रांस हिंडन में रहने वाले करीब 4 लाख से अधिक लोगों को रक्षाबंधन का पर्व भी पानी की किल्लत में बिताना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा बारिश के कारण पानी में सिल्ट आने की वजह से हरिद्वार नहर को एक दिन पहले ही गुरुवार देर रात बंद कर दिया गया। इसके कारण पहले 50 क्यूसेक का प्रताप विहार प्लांट और फिर 100 क्यूसेक का सिद्धार्थ विहार प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पाया। इसके कारण ट्रांस हिंडन में रहने वाले करीब 4 लाख की आबादी को गंगाजल नहीं मिल पाया। जबकि एक दिन पहले ही गंगाजल की सप्लाई सुचारू रूप से मिलनी लोगों को शुरू हुई थी। अधिकारियों ने यह बताया कि शनिवार शाम या रविवार सुबह को ही गंगाजल की सप्लाई हो सकती है, क्योंकि शुक्रवार देर शाम सिंचाई विभाग ने जानकारी दी है कि हरिद्वार नहर को खोल दिया गया था।



31 जुलाई को ही यहां के पंप खराब हो गए थेतेज बारिश के कारण प्रताप विहार प्लांट में बारिश और नाले का पानी भरने से 31 जुलाई को ही यहां के पंप खराब हो गए थे। जिन्हें ठीक करने में ही चार से पांच दिन का समय जल निगम को लग गया था। इसके बाद भी कई इलाकों में गंगाजल की सप्लाई फ्लो में नहीं हो पा रही थी तो कुछ जगहों पर यह गंदा आ रहा था। अभी एक दिन पहले ही गंगाजल की सप्लाई सुचारू हुई थी अब दुबारा नहर बंद होने से प्लांट तक गंगाजल नहीं पहुंचा जिससे लोगों को शुक्रवार को भी पानी नहीं मिला और रक्षाबंधन पर शनिवार को भी पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ेगा।



36 घंटे में हरिद्वार से गंगनहर तक पानी पहुंचेगाजलनिगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ब्रह्मानंद ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सिंचाई विभाग ने सूचना दी कि नहर को वापस खोल दिया गया है। करीब 36 घंटे का समय हरिद्वार से गंगनहर तक पानी आने में लगता है। इसके कारण गंगनहर में जब पानी आएगा उसके बाद ही पहले सिद्धार्थ विहार प्लांट और उसके बाद ही प्रताप विहार प्लांट तक पानी पहुंचेगा। ऐसा में शनिवार शाम को या फिर रविवार सुबह को ही पानी सुचारू रूप से मिल पाएगा। तब तक मेंटेनेंस करने वाली एजेंसिया ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई करेंगी।

Loving Newspoint? Download the app now