कोलकाता: पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू को हिरासत में लिया था। इस घटना को 18 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पूर्णम कुमार साहू की अभी तक कोई खबर नहीं है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सीमा पर गोलीबारी रोकने का फैसला लिया। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने उस समझौते का उल्लंघन किया और सीमा पर गोलीबारी की। ऐसे में पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में आए पूर्णम कुमार की नींद उसके परिवार वालों की इस चिंता में उड़ी हुई है कि वह अपने देश लौट पाएगा या नहीं। पूर्णम की पत्नी रजनी अब सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करना चाहती हैं और अपने पति को वापस लाने की गुहार करना चाहती हैं। रजनी ने उम्मीद जताई कि ममता के इसमें शामिल होने से प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। क्या है मामला?दरअसल पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात साहू (40) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। रजनी ने एक लोकल न्यूज चैनल से कहा कि मैंने ममता बनर्जी से एक संक्षिप्त मुलाकात की मांग की है। वह मुख्यमंत्री और एक प्रभावशाली नेता हैं, इसलिए उनके हस्तक्षेप से मामला तेजी से सुलझ सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति के बाद बीएसएफ अधिकारियों से बात की थी, लेकिन उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। बीएसएफ अधिकारियों का जवाब क्या?रजनी ने कहा कि उन्होंने (बीएसएफ अधिकारियों ने) मुझे आश्वासन दिया, लेकिन उनके जवाब में कुछ भी नया नहीं है। बीएसएफ जवान की पत्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके पति को एक पाकिस्तानी रेंजर के साथ संभावित अदला-बदली के जरिए वापस लाया जा सकता है जिसे तीन मई को राजस्थान में भारतीय बलों ने पकड़ा था। टीएमसी ने क्या कहा?तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन्होंने शनिवार शाम को बीएसएफ के महानिदेशक से बात की थी। राज्य सरकार ने कल्याण बनर्जी को मामले पर आगे के कदम उठाने के लिए कहा है। बनर्जी ने कहा कि मैंने कल शाम डीजी को फोन करके यह सुनिश्चित किया कि मामले को अब गंभीरता से लिया जाए। स्थिति सुधर रही है और उनकी रिहाई के लिए दबाव बनाने का यह सही समय है। साहू का परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा में रहता है। (इनपुट भाषा)
You may also like
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाक पर निशाना, पाकिस्तान सच में मुसलमानों का हितैषी है तो फिर क्यों करता हैं अपने ही....
विराट से बस इतना कह दो कि इंडिया को तुम्हारी जरूरत है, वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा'
डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
आंध्र प्रदेश EAPCET 2025 के लिए हॉल टिकट जारी, डाउनलोड करने की प्रक्रिया